ETV Bharat / state

रोहिणी में ससुराल वालों ने लड़की के पिता को हेलमेट से मारा, फिर सीढ़ी से दिया धक्का, मौत

दिल्ली के अमन विहार थाना अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 20 में दो परिवार के बीच हुए झगड़े में एक की मौत हो गई है. लड़की के ससुराल वालों ने लड़की के पिता को हेलमेट से मारा और सीढ़ी से धक्का दे दिया. सीढ़ी से गिरने के चलते लड़की के पिता की मौत हो गई. फिलाहल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

delhi news
ससुराल वालों ने लड़की के पिता को पिटा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:08 AM IST

दिल्ली में घरेलु विवाद

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर-20 में दो परिवारों के बीच हुए विवाद के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, महिला के परिवार के लोग ससुराल वालों से बातचीत करने के लिए उसके घर पहुंचे थे. क्योंकि महिला पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही थी. ससुराल वालों से उसका कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला मायके में आकर रहने लगी. शनिवार को वह अपने परिवार वालों के साथ ससुराल अपने कपड़े लेने के लिए गई थी. जहां महिला के माता-पिता ने ससुराल वालों से बातचीत करने की कोशिश की. यह बातचीत देखते ही देखते विवाद में बदल गया और फिर दोनों परिवारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

मृतक की बेटी तान्या के मुताबिक, उसके ससुराल वाले उसको मारने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो उसके पिता बृजेश ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की, इसी के चलते देवर गौरव ने पहले तो महिला के पिता बृजेश के सिर पर हेलमेट से कई बार हमला किया. उसके बाद सीढ़ियों से धक्का दे दिया. इससे महिला के पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

तान्या की शादी करीब 4 साल पहले विक्की नाम के व्यक्ति से हुई थी. तान्या अपने परिवार के साथ बुध विहार में रहते थे और उसकी शादी रोहिणी सेक्टर- 20 में रहने वाले विक्की के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद ही घरेलू विवाद शुरू हो गया. कई बार परिवार ने एक दूसरे से बातचीत कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन बात मारपीट तक पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें : Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं

आखिरकार दो महीने पहले तान्या ससुराल छोड़कर अपने मायके आकर रहने लगी. शनिवार को वह अपने कपड़े लेने के लिए ससुराल गई थी. तभी ससुराल पक्ष की तरफ से मारपीट कर इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

दिल्ली में घरेलु विवाद

नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर-20 में दो परिवारों के बीच हुए विवाद के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, महिला के परिवार के लोग ससुराल वालों से बातचीत करने के लिए उसके घर पहुंचे थे. क्योंकि महिला पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही थी. ससुराल वालों से उसका कुछ विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला मायके में आकर रहने लगी. शनिवार को वह अपने परिवार वालों के साथ ससुराल अपने कपड़े लेने के लिए गई थी. जहां महिला के माता-पिता ने ससुराल वालों से बातचीत करने की कोशिश की. यह बातचीत देखते ही देखते विवाद में बदल गया और फिर दोनों परिवारों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

मृतक की बेटी तान्या के मुताबिक, उसके ससुराल वाले उसको मारने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो उसके पिता बृजेश ने अपनी बेटी को बचाने की कोशिश की, इसी के चलते देवर गौरव ने पहले तो महिला के पिता बृजेश के सिर पर हेलमेट से कई बार हमला किया. उसके बाद सीढ़ियों से धक्का दे दिया. इससे महिला के पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

तान्या की शादी करीब 4 साल पहले विक्की नाम के व्यक्ति से हुई थी. तान्या अपने परिवार के साथ बुध विहार में रहते थे और उसकी शादी रोहिणी सेक्टर- 20 में रहने वाले विक्की के साथ हुई थी. कुछ दिनों तक तो सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद ही घरेलू विवाद शुरू हो गया. कई बार परिवार ने एक दूसरे से बातचीत कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन बात मारपीट तक पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें : Fire Caught in Car: गाजियाबाद हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, कोई हताहत नहीं

आखिरकार दो महीने पहले तान्या ससुराल छोड़कर अपने मायके आकर रहने लगी. शनिवार को वह अपने कपड़े लेने के लिए ससुराल गई थी. तभी ससुराल पक्ष की तरफ से मारपीट कर इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.