ETV Bharat / state

हिंसा प्रभावित इलाके में पहुंची FSL की टीम, 'जल्द सौंपेंगे जांच रिपोर्ट' - etv bharat

दिल्ली हिंसा के बाद अब हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में छानबीन का काम शुरू हो गया है. इसके लिए सोमवार को फोरेंसिक लैब की निदेशक दीपा वर्मा और उप-निदेशक केसी वार्ष्णेय टीम सहित हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे.

FSL team reaches riotous area in north east delhi
दिल्ली हिंसा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:43 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में छानबीन करने के लिए सोमवार को फोरेंसिक लैब की निदेशक दीपा वर्मा और उप-निदेशक केसी वार्ष्णेय टीम सहित पहुंचे. उनके साथ क्राइम सीन के इंचार्ज संजीव गुप्ता और रजनीश सिंह भी थे. जिस बाद उन्होंने दयालपुर थाना के अंतर्गत शेरपुर चौक पर छानबीन की.

निदेशक दीपा वर्मा के अनुसार दंगे से संबंधित मामलों की जांच एफएसएल प्राथमिकता से कर रही है. उन्होंने कहा कि इन मामलों की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द जांच अधिकारियों को दे दी जाएगी ताकि जांच एजेंसी जल्द अपना काम पूरा कर सकें.

हिंसा प्रभावित इलाके में पहुंची FSL की टीम

स्पॉट से उठाए गए नमूने

उप-निदेशक एसके गुप्ता ने बताया कि क्राइम के अधिकांश स्पॉट कवर किये गए हैं. साथ ही उन सभी स्पॉट पर जाकर कवरेज की जा रही है जहां एसआईटी बुला रही है. डॉक्टर रजनीश ने बताया कि एसआईटी की टीम उनसे हत्या, आगजनी और फायरिंग की घटना में सहयोग ले रही है. यहां जगह-जगह से नमूने उठाये गए हैं और उसे जांच एजेंसी को सौंप दिया है.

नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में छानबीन करने के लिए सोमवार को फोरेंसिक लैब की निदेशक दीपा वर्मा और उप-निदेशक केसी वार्ष्णेय टीम सहित पहुंचे. उनके साथ क्राइम सीन के इंचार्ज संजीव गुप्ता और रजनीश सिंह भी थे. जिस बाद उन्होंने दयालपुर थाना के अंतर्गत शेरपुर चौक पर छानबीन की.

निदेशक दीपा वर्मा के अनुसार दंगे से संबंधित मामलों की जांच एफएसएल प्राथमिकता से कर रही है. उन्होंने कहा कि इन मामलों की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द जांच अधिकारियों को दे दी जाएगी ताकि जांच एजेंसी जल्द अपना काम पूरा कर सकें.

हिंसा प्रभावित इलाके में पहुंची FSL की टीम

स्पॉट से उठाए गए नमूने

उप-निदेशक एसके गुप्ता ने बताया कि क्राइम के अधिकांश स्पॉट कवर किये गए हैं. साथ ही उन सभी स्पॉट पर जाकर कवरेज की जा रही है जहां एसआईटी बुला रही है. डॉक्टर रजनीश ने बताया कि एसआईटी की टीम उनसे हत्या, आगजनी और फायरिंग की घटना में सहयोग ले रही है. यहां जगह-जगह से नमूने उठाये गए हैं और उसे जांच एजेंसी को सौंप दिया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.