नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में छानबीन करने के लिए सोमवार को फोरेंसिक लैब की निदेशक दीपा वर्मा और उप-निदेशक केसी वार्ष्णेय टीम सहित पहुंचे. उनके साथ क्राइम सीन के इंचार्ज संजीव गुप्ता और रजनीश सिंह भी थे. जिस बाद उन्होंने दयालपुर थाना के अंतर्गत शेरपुर चौक पर छानबीन की.
निदेशक दीपा वर्मा के अनुसार दंगे से संबंधित मामलों की जांच एफएसएल प्राथमिकता से कर रही है. उन्होंने कहा कि इन मामलों की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द जांच अधिकारियों को दे दी जाएगी ताकि जांच एजेंसी जल्द अपना काम पूरा कर सकें.
स्पॉट से उठाए गए नमूने
उप-निदेशक एसके गुप्ता ने बताया कि क्राइम के अधिकांश स्पॉट कवर किये गए हैं. साथ ही उन सभी स्पॉट पर जाकर कवरेज की जा रही है जहां एसआईटी बुला रही है. डॉक्टर रजनीश ने बताया कि एसआईटी की टीम उनसे हत्या, आगजनी और फायरिंग की घटना में सहयोग ले रही है. यहां जगह-जगह से नमूने उठाये गए हैं और उसे जांच एजेंसी को सौंप दिया है.