नई दिल्लीः कोरोना काल में एक तरफ जहां ऑनलाइन कंसल्टेंसी के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मददगार बने हुए हैं. इसी कड़ी में NIC परिवार ने महाराजा अग्रसेन भवन, पश्चिम विहार में नि:शुल्क क्वारंटाइन सेंटर और ओपीडी की शुरुआत की है. एनआईसी के संस्थापक प्रधान रवि गर्ग मेहमिया ने बताया कि यहां मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी.
साथ ही टेस्ट भी बेहद सस्ते दामों पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है. प्रधान रवि ने बताया कि यह ओपीडी उन गरीब लोगों की मदद करेगी, जो कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं या अन्य बिमारियों से ग्रसित हैं. मेहमिया ने कहा कि यहां कोई कैश कांउटर नहीं है और किसी से पैसा नहीं लिया जाएगा. ओपीडी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सेवा करेगी.
पवन मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज भी सेवा कार्यों में किसी से पीछे नहीं है. उपप्रधान आशुतोष गोयल ने बताया कि दिल्ली में किसी भी मरीज को इलाज और दवाइयों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. इस अवसर पर संस्था के प्रधान रवि गर्ग मेहमिया के अलावा, महामंत्री प्रवीन हीरावाला, निगम पार्षद विनीत वोहर, निगम पार्षद नीरज गुप्ता, क्षेत्रिय एसएचओ दिनेश गुप्ता, राज कुमार गर्ग, मयंक गुप्ता, सरिता मित्तल आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंः-बीजेपी ने RML कोविड-सेंटर के बाहर मरीजों के परिजनों को बांटा खाना