ETV Bharat / state

महाराजा अग्रसेन भवन में की नि:शुल्क क्वारंटीन और ओपीडी सेंटर शुरू

NIC परिवार ने पश्चिम विहार में नि:शुल्क क्वारंटाइन सेंटर और ओपीडी की शुरुआत की है, जहां मरीजों को नि:शुल्क दवा दी जाएगी. साथ ही टेस्ट भी सस्ते दामों में किए जाएंगे.

free opd and covid care center in maharaja agrasen by nic family
नि:शुल्क क्वारंटीन और ओपीडी सेंटर शुरू
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:17 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना काल में एक तरफ जहां ऑनलाइन कंसल्टेंसी के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मददगार बने हुए हैं. इसी कड़ी में NIC परिवार ने महाराजा अग्रसेन भवन, पश्चिम विहार में नि:शुल्क क्वारंटाइन सेंटर और ओपीडी की शुरुआत की है. एनआईसी के संस्थापक प्रधान रवि गर्ग मेहमिया ने बताया कि यहां मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी.

नि:शुल्क क्वारंटीन और ओपीडी सेंटर शुरू

साथ ही टेस्ट भी बेहद सस्ते दामों पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है. प्रधान रवि ने बताया कि यह ओपीडी उन गरीब लोगों की मदद करेगी, जो कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं या अन्य बिमारियों से ग्रसित हैं. मेहमिया ने कहा कि यहां कोई कैश कांउटर नहीं है और किसी से पैसा नहीं लिया जाएगा. ओपीडी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सेवा करेगी.

पवन मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज भी सेवा कार्यों में किसी से पीछे नहीं है. उपप्रधान आशुतोष गोयल ने बताया कि दिल्ली में किसी भी मरीज को इलाज और दवाइयों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. इस अवसर पर संस्था के प्रधान रवि गर्ग मेहमिया के अलावा, महामंत्री प्रवीन हीरावाला, निगम पार्षद विनीत वोहर, निगम पार्षद नीरज गुप्ता, क्षेत्रिय एसएचओ दिनेश गुप्ता, राज कुमार गर्ग, मयंक गुप्ता, सरिता मित्तल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी ने RML कोविड-सेंटर के बाहर मरीजों के परिजनों को बांटा खाना

नई दिल्लीः कोरोना काल में एक तरफ जहां ऑनलाइन कंसल्टेंसी के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो मददगार बने हुए हैं. इसी कड़ी में NIC परिवार ने महाराजा अग्रसेन भवन, पश्चिम विहार में नि:शुल्क क्वारंटाइन सेंटर और ओपीडी की शुरुआत की है. एनआईसी के संस्थापक प्रधान रवि गर्ग मेहमिया ने बताया कि यहां मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी.

नि:शुल्क क्वारंटीन और ओपीडी सेंटर शुरू

साथ ही टेस्ट भी बेहद सस्ते दामों पर कराए जाने की व्यवस्था की गई है. प्रधान रवि ने बताया कि यह ओपीडी उन गरीब लोगों की मदद करेगी, जो कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं या अन्य बिमारियों से ग्रसित हैं. मेहमिया ने कहा कि यहां कोई कैश कांउटर नहीं है और किसी से पैसा नहीं लिया जाएगा. ओपीडी रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सेवा करेगी.

पवन मित्तल ने बताया कि अग्रवाल समाज भी सेवा कार्यों में किसी से पीछे नहीं है. उपप्रधान आशुतोष गोयल ने बताया कि दिल्ली में किसी भी मरीज को इलाज और दवाइयों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा. इस अवसर पर संस्था के प्रधान रवि गर्ग मेहमिया के अलावा, महामंत्री प्रवीन हीरावाला, निगम पार्षद विनीत वोहर, निगम पार्षद नीरज गुप्ता, क्षेत्रिय एसएचओ दिनेश गुप्ता, राज कुमार गर्ग, मयंक गुप्ता, सरिता मित्तल आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ेंः-बीजेपी ने RML कोविड-सेंटर के बाहर मरीजों के परिजनों को बांटा खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.