ETV Bharat / state

EDMC ने चलाया जन जागरुकता अभियान, डेंगू-मलेरिया से बताए बचने के उपाय - delhi news

EDMC ने डेंगू की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत EDMC डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक करेगा.

डेंगू से बचाव को चलाया जागरूकता अभियानetv bharat
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड में डेंगू से बचाव के लिए EDMC के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान निगम पार्षद अब्दुर रहमान, पूर्व पार्षद आसमा रहमान भी निगम की मलेरिया विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे.
अभियान के तहत जाफराबाद के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग, मटके वाली गली, इंदिरा चौक, मरकजी चौक समेत कई इलाकों में यह जागरूकता अभियान चलाया गया.

डेंगू से बचाव को चलाया जागरूकता अभियान

EDMC ने चलाया जन जागरूकता अभियान
बरसात का मौसम शुरू होते ही जल जनित बीमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. EDMC ने इन बीमारियों से रोकथाम और लोगों को इनसे बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है.
सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड के निगम पार्षद अब्दुर रहमान ने बताया कि EDMC तीन दिन 17,18 और 19 जुलाई को डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक करेगा.

मलेरिया विभाग की टीम के साथ चलाया ड्राइव
इसके तहत EDMC के मलेरिया विभाग की टीम के साथ यह ड्राइव चलाया गया. मलेरिया स्टाफ लोगों को एनाउंसमेंट करके बता रहे थे कि कैसे जरा सी लापरवाही हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.

EDMC डेंगू के लार्वा की भी जांच करती है
EDMC की टीम जागरूकता अभियान के अलावा भी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर डेंगू के लार्वा की जांच करती है और कहीं भी लार्वा पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड में डेंगू से बचाव के लिए EDMC के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान निगम पार्षद अब्दुर रहमान, पूर्व पार्षद आसमा रहमान भी निगम की मलेरिया विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे.
अभियान के तहत जाफराबाद के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग, मटके वाली गली, इंदिरा चौक, मरकजी चौक समेत कई इलाकों में यह जागरूकता अभियान चलाया गया.

डेंगू से बचाव को चलाया जागरूकता अभियान

EDMC ने चलाया जन जागरूकता अभियान
बरसात का मौसम शुरू होते ही जल जनित बीमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. EDMC ने इन बीमारियों से रोकथाम और लोगों को इनसे बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है.
सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड के निगम पार्षद अब्दुर रहमान ने बताया कि EDMC तीन दिन 17,18 और 19 जुलाई को डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक करेगा.

मलेरिया विभाग की टीम के साथ चलाया ड्राइव
इसके तहत EDMC के मलेरिया विभाग की टीम के साथ यह ड्राइव चलाया गया. मलेरिया स्टाफ लोगों को एनाउंसमेंट करके बता रहे थे कि कैसे जरा सी लापरवाही हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.

EDMC डेंगू के लार्वा की भी जांच करती है
EDMC की टीम जागरूकता अभियान के अलावा भी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर डेंगू के लार्वा की जांच करती है और कहीं भी लार्वा पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड में डेंगू से बचाव के लिए ईडीएमसी के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया.इस अभियान के दौरान निगम पार्षद अब्दुर रहमान, पूर्व पार्षद आसमा रहमान भी निगम की मलेरिया विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे.अभियान के तहत जाफराबाद के चौहान बांगर, ऋषि कर्दम मार्ग, मटके वाली गली, इंदिरा चौक, मरकजी चौक समेत कई इलाकों में यह जागरूकता अभियान चलाया गया.


Body:बरसात का मौसम शुरू होते ही जलजनित बीमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, ईडीएमसी ने इन बीमारियों से रोकथाम और लोगों को इनसे बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है,सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड के निगम पार्षद अब्दुर रहमान ने बताया कि ईडीएमसी तीन दिन 17,18 और 19 जुलाई को डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक करेगा. इसी कड़ी में बुधवार को अभियान के पहले दिन चौहान बांगर वार्ड में लगने वाले विभिन्न इलाकों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत ईडीएमसी के मलेरिया विभाग की टीम के साथ यह ड्राइव चलाया गया, मलेरिया स्टॉफ लोगों को एनाउंसमेंट करके बता रहे थे कैसे जरा सी लापरवाही हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है. यह लोग अपने हाथों में बैनर पोस्टर और पम्फलेट लिए हुए थे, टीम के सदस्य जगह जगह रुक जाते और एनाउंसमेंट करने के साथ ही अपने पास से गुजरने वाले लोगों को डेंगू मलेरिया से बचाव वाले पोस्टर बांटने लगते.
अब्दुर रहमान ने बताया कि अपने घरों और आसपास की जगह पर कहीं भी साफ पानी इकट्ठा नहीं होने दें, दरअसल डेंगू मच्छर का लार्वा हमेशा साफ पानी में ही पाया जाता है. इस अभियान के दौरान लारवा बेलदार की मदद से दवाई का छिड़काव कराया जाता है, नालियों में छिड़काव के साथ ही घरों में भी एंटी डेंगू दवाई का छिड़काव किया जाता है.इस दौरान डेंगू मच्छर और इस तरह की किसी भी शिकायत पर तत्परता से एक्शन लिया जाता है. ईडीएमसी की टीम जागरूकता अभियान के अलावा भी समय समय पर औचक निरीक्षण कर डेंगू के लार्वा की जांच करती है और कहीं भी लार्वा पाए जाने पर कार्रवाई की जाती है.


Conclusion:हर साल ईडीएमसी जल जनित बीमारी के मौसम से पहले ही इस तरह की बीमारियों से निबटने के लिए अपने अपने स्तर से ड्राइव चलाता रहता है, इतनी कोशिश के बाद भी कुछ इलाकों से डेंगू के लार्वा मिलने की जानकारी मिलती है,देखना यवः होगा कि इस बार ईडीएमसी डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम में कितना सफल हो पाता है.


बाईट
अब्दुर रहमान
निगम पार्षद, चौहान बांगर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.