नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म कर दी गई है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सदन की बैठक में एक प्रस्ताव पास करके यह फैसला लिया गया है.
उपराज्यपाल को भेजी गई सूचना
इस पूरे मामले के संबंध में निगम अधिकारियों ने बताया कि ताहिर हुसैन निगम की बैठकों में जनवरी माह से ही लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. इस दौरान जनवरी-फरवरी जून-जुलाई अगस्त महीने में निगम की 5 बैठकें हुई हैं. लेकिन इन 5 बैठकों में से एक बैठक में भी ताहिर हुसैन उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद नगर निगम एक्ट के नियम 33(2) के मुताबिक निगम की तीन बैठकों में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म कर दी गई है और इसकी सूचना दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी गई है.
भाजपा ने उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म करने के लिए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर समेत कई नेताओं ने इसके लिए आवाज उठाई थी. प्रवीण शंकर कपूर ने बकायदा इसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन को पत्र लिखकर ताहिर हुसैन की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. क्योंकि दिल्ली दंगों के कई मामलों में दाखिल चार्जशीट में ताहिर हुसैन का नाम सामने आया है.