नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नो एंट्री के नाम पर ई रिक्शा चालकों के मोटे मोटे चालान काटे जा रहे हैं. इस बात से नाराज ई-रिक्शा संचालकों ने शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर सांसद मनोज तिवारी के समक्ष उनका समर्थन हासिल करने के लिए प्रदर्शन किया. ये लोग चाहते हैं कि सांसद इनके इस मामले में हस्तक्षेप कर उनके बीस-बीस हजार के काटे गए चालान को माफ कराएं. साथ ही ई रिक्शा के लिए कोई ऐसी पॉलिसी बनाई जाए ताकि अपना जीवन यापन कर सकें.गौरतलब है सोमवार को सांसद मनोज तिवारी को धन्यवाद करने के लिए शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर समर्थकों ने एक ह्यूमन चेन बनाई थी. जिसमें खुद सांसद मनोज तिवारी ने भी शिरकत की है.
जाम से निजात के लिए किया धन्यवाद
सड़कों पर लगातार ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं. शोषण से परेशान सैकड़ों ई रिक्शा चालकों ने आज दूसरा पुश्ता से शास्त्री पार्क रेड लाइट तक पैदल मार्च किया और फिर फ्लाईओवर पर पहुंच गए. ई रिक्शा संचालक सांसद मनोज तिवारी का समर्थन करते हुए उन्हें शास्त्री पार्क रेड लाइट कर लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने के लिए धन्यवाद देने पहुंचे थे.
माफ किया जाए चालान, खत्म की जाए नो एंट्री
ई रिक्शा सोसायटी संगठन के अध्यक्ष हरीश चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों ई रिक्शा संचालक और ड्राईवर इस आंदोलन में शामिल हुए. हरीश चौधरी ने कहा कि जिस ढंग से मनमाने बीस-बीस हजार रुपए के चालान ई रिक्शा के काटे जा रहे हैं, वह ठीक नहीं है. एक तरफ तो वे रिक्शा वालों के सामने रिक्शा का किराया और किस्त निकालना ही मुश्किल हो गया है, ऐसे में इतने भारी भरकम चालान काटे जाने से इनके सामने जीवन यापन की भी समस्या खड़ी हो गई है. हरीश चौधरी ने कहा कि इन ई रिक्शा वालों के चालान माफ किए जाएं साथ ही दिल्ली की सड़कों से ई रिक्शा की नो एंट्री खत्म की जाए.