ETV Bharat / state

दिल्ली: दंगा पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा, कांग्रेस नेता ने की जांच की मांग

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:10 AM IST

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली हिंसा के पीड़ितों के लिए इकट्ठा किए गए पैसों की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को अब तक सरकारी मुआवजा नहीं मिल पाया है.

DPCC vice president ali mehdi targeted kejriwal over compensation amount for violence victims
कांग्रेस नेता ने दंगा पीड़ितों के मुआवजे पर केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली: एक बार फिर दंगा पीड़ितों की मदद के नाम पर मिले पैसों पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने निशाना साधा है. उन्होंने उक्त पैसे और खाते की जांच कराए जाने की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने दंगा पीड़ितों के मुआवजे पर केजरीवाल पर साधा निशाना

अकाउंट नंबर जारी कर इकट्ठा हुए पैसे

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के प्रभावितों कि मदद करने की बात करते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमनातुल्लाह खान ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा डोनेशन के लिए अपील की थी. इसके लिए बाकायदा अपना एक निजी अकाउंट नंबर भी जारी किया था. अली मेहंदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी से दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर जो करोड़ों रुपये पर्सनल अकाउंट में उन्होंने इकट्ठे करवाए थे, उस पर मैंने सवाल पूछा था. अब तक कोई जवाब दिल्ली की जनता को नहीं मिला. दंगा पीड़ितों के चंदे के नाम पर एक बहुत बड़ा 'घोटाला' किया है केजरीवाल सरकार ने, इसकी जांच हो!

  • .@ArvindKejriwal जी से दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर जो करोड़ों रुपए पर्सनल account में उन्होंने इकट्ठे करवाए थे,उस पर मैंने सवाल पूछा था अब तक कोई जवाब दिल्ली की जनता को नहीं मिला
    दंगा पीड़ितों के चंदे के नाम पर एक बहुत बड़ा “घोटाला” किया है केजरीवाल सरकार ने,

    इसकी जाँच हो ! pic.twitter.com/YAjPS88eKy

    — Ali Mehdi (@alimehdi_inc) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा

कांग्रस प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने कहा कि जैसा कि वह अब तक ऐसे बहुत पीड़ितों से मिले. दंगों के दौरान जिन हिन्दू-मुस्लिम भाइयों के मकान, दुकान आदि जल गए थे, अब तक उनकी भरपाई नहीं हो पाई है. अली ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़ितों को अब तक सरकारी मुआवजा नहीं मिल पाया है. उन्होने साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली दंगों के नाम पर करोड़ों रुपये अरविंद केजरीवाल जी ने जो इकट्ठे करवाए थे, उनको किस advertisement में लगाया है? कृपया दिल्ली की जनता को बताइये मुख्यमंत्री जी!

  • दिल्ली दंगो के नाम पर करोड़ों रुपए @ArvindKejriwal जी ने जो इकट्ठे करवाए थे , उनको किस advertisement में लगाया है ?

    कृपया दिल्ली की जनता को बताइये मुख्यमंत्री जी ! pic.twitter.com/44AEAMh99Q

    — Ali Mehdi (@alimehdi_inc) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तरह कांग्रस प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर जो करोड़ों रुपये पर्सनल अकाउंट में इकट्ठा करवाए थे, उस पर जांच करने की मांग की है.

नई दिल्ली: एक बार फिर दंगा पीड़ितों की मदद के नाम पर मिले पैसों पर सवाल खड़े करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने निशाना साधा है. उन्होंने उक्त पैसे और खाते की जांच कराए जाने की मांग की है.

कांग्रेस नेता ने दंगा पीड़ितों के मुआवजे पर केजरीवाल पर साधा निशाना

अकाउंट नंबर जारी कर इकट्ठा हुए पैसे

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के प्रभावितों कि मदद करने की बात करते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमनातुल्लाह खान ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा डोनेशन के लिए अपील की थी. इसके लिए बाकायदा अपना एक निजी अकाउंट नंबर भी जारी किया था. अली मेहंदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी से दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर जो करोड़ों रुपये पर्सनल अकाउंट में उन्होंने इकट्ठे करवाए थे, उस पर मैंने सवाल पूछा था. अब तक कोई जवाब दिल्ली की जनता को नहीं मिला. दंगा पीड़ितों के चंदे के नाम पर एक बहुत बड़ा 'घोटाला' किया है केजरीवाल सरकार ने, इसकी जांच हो!

  • .@ArvindKejriwal जी से दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर जो करोड़ों रुपए पर्सनल account में उन्होंने इकट्ठे करवाए थे,उस पर मैंने सवाल पूछा था अब तक कोई जवाब दिल्ली की जनता को नहीं मिला
    दंगा पीड़ितों के चंदे के नाम पर एक बहुत बड़ा “घोटाला” किया है केजरीवाल सरकार ने,

    इसकी जाँच हो ! pic.twitter.com/YAjPS88eKy

    — Ali Mehdi (@alimehdi_inc) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा

कांग्रस प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने कहा कि जैसा कि वह अब तक ऐसे बहुत पीड़ितों से मिले. दंगों के दौरान जिन हिन्दू-मुस्लिम भाइयों के मकान, दुकान आदि जल गए थे, अब तक उनकी भरपाई नहीं हो पाई है. अली ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़ितों को अब तक सरकारी मुआवजा नहीं मिल पाया है. उन्होने साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली दंगों के नाम पर करोड़ों रुपये अरविंद केजरीवाल जी ने जो इकट्ठे करवाए थे, उनको किस advertisement में लगाया है? कृपया दिल्ली की जनता को बताइये मुख्यमंत्री जी!

  • दिल्ली दंगो के नाम पर करोड़ों रुपए @ArvindKejriwal जी ने जो इकट्ठे करवाए थे , उनको किस advertisement में लगाया है ?

    कृपया दिल्ली की जनता को बताइये मुख्यमंत्री जी ! pic.twitter.com/44AEAMh99Q

    — Ali Mehdi (@alimehdi_inc) September 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तरह कांग्रस प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहंदी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली दंगा पीड़ितों के नाम पर जो करोड़ों रुपये पर्सनल अकाउंट में इकट्ठा करवाए थे, उस पर जांच करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.