नई दिल्ली: कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मोदी और केजरीवाल सरकार पर वार किए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की बीजेपी और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल जन विरोधी हैं और हम इन्हें चैन से नहीं रहने देंगे. कांग्रेस पार्टी ने हल्ला बोल के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोला इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी लोकसभा के करावल नगर इलाके में भी एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया.
'मोदी राज में खत्म हो गई नौकरियां'
सुभाष चोपड़ा कार्यक्रम में बोले कि मोदी ने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरियां युवाओं को दी जाएंगी, पर हुआ क्या. पिछले सत्तर सालों में भी जितनी नौकरियां खत्म नहीं हुई होंगी. उतनी मोदी के राज में एक साल में ही चली गई हैं और जो केजरीवाल भ्रष्टाचार मुक्त समाज का नारा लगाते हुए सत्ता में आये आज कहां हैं, सब जानते हैं.
हल्ला बोल में कार्यकर्ताओं का जोश देखकर नेता भी पूरी तरह से गदगद दिखाई दिए, डीपीसीसी अध्यक्ष ने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो दिल्ली वालों को 600 यूनिट तक का लाभ देगी.
600 यूनिट तक लाभ देने का किया वादा
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुभाष चोपड़ा ने कहा कि लोग बीजेपी के शासन से हताश हैं. लोगों के घरों में खाने को भी नहीं है. सिर्फ लोगों के मुस्कुराते चेहरों से कुछ नहीं पता लगता. सच्चाई ये है कि घर का बच्चा अगर बेरोजगार है, तो घर कैसे चलेगा.
उन्होंने कहा कि आज हम केंद्र की जन विरोधी नीतियों से परेशान होकर ही विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर आए हैं. सत्ता में आने पर हम दिल्ली वालों को 600 यूनिट तक बिजली की सहूलियत देने की तैयारी कर रहे हैं.
'मोदी के शासनकाल में हर कोई परेशान'
इस मौके यूपी से आये वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीब पठान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. आज हर कोई त्राहि-त्राहि कर रहा है. हर कोई मोदी सरकार से निजात पाना चाहता है.
'देश के आर्थिक हालात लगातार खराब हो रहे है'
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक हसन अहमद ने महाराष्ट्रा में सरकार बनने को लेकर कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे लोकतंत्र की हत्या की जाती है. उनका कहना है कि आज मोदी के शासनकाल में हर कोई परेशान हैं, बेरोजगारी हावी है, देश के आर्थिक हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. लेकिन मोदी सरकार सिर्फ अपने तमाशों में व्यस्त है.
केजरीवाल की घोषणाओं पर उन्होंने कहा कि सब बेकार की बातें हैं, क्योंकि केजरीवाल इलेक्शन सिर पर देखकर इस तरह की घोषणाएं करने लग गए हैं.
'चुनाव आते ही दिल्ली वाले याद आ गए'
करावल नगर जिलाध्यक्ष एआर जोशी ने कहा कि देश मे इमरजेंसी के हालात भी रहे, लेकिन अर्थ व्यवस्था की ऐसी हालत कभी नहीं हुई. सत्तर सालों में कभी भी आरबीआई से पैसा लेने की जरूरत नहीं पड़ी. मोदी सरकार ने तो देश का रिजर्व सोना तक बेच डाला. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मोदी देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं.
केजरीवाल सरकार अब से पहले कहां सोई हुई थी, उन्हें दिल्ली वालों की याद 5 सालों में नहीं आई, लेकिन चुनाव आते ही उन्हें दिल्ली वाले याद आ गए.
केजरीवाल सरकार पर भी बोला जोरदार हमला
दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए डीपीसीसी प्रेजिडेंट सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण मुक्त हवा नहीं दे पा रही, पानी गंदा पिला रहे हैं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी के कारण बढ़ती वाहनों की संख्या पॉल्यूशन को बढ़ा रही है. जीवन के लिए तीन चीजें बेहद जरूरी है. अगर आप वो भी नहीं कर पा रहे हो तो आपको सीएम की कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.
गिनाई कांग्रेसी शासनकाल की उपलब्धियां
सुभाष चोपड़ा ने कहा कि किसी समय दिल्ली में बिजली की बहुत किल्लत थी. 12-12 घंटे बिजली नहीं आती थी. पानी के लिए महिलाएं सिरों पर मटके लेकर भटकती थीं. कांग्रेस ने उस सिस्टम को ठीक किया. फ्लाईओवर बनवाये, हॉस्पिटल बनवाए, पांच यूनिवर्सिर्टी बनवाई, ये सारा काम कांग्रेसी शासन की ही देन हैं. ये सारी चीजें कांग्रेस के लिए प्राथमिकता थी. जिन्हें पूरा किया गया. बिजली पर सबसे पहले कांग्रेस ने ही सब्सिडी दी थी.
दिलकी में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे जी राजनीतिक दल भी अपने अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने भी केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जोरदार हल्ला बोला. देखना ये होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका कितना लाभ मिल पायेगा.