ETV Bharat / state

सावधान! राजधानी में ATM फ्रॉड गैंग है एक्टिव, ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम - fraud gang

उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी इलाके में एक महिला के खाते से करीब 90 हजार निकाले जाने का मामला सामने आया है. महिला बैंक और पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है.

सरोज, पीडित महिला
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के दूसरे हिस्सों की तरह यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला भी बैंक ATM फ्रॉड के मामलों से अछूता नहीं है. उत्तर पूर्वी जिले में भी आये दिन ATM कार्ड बदलकर कैश निकाले जाने के मामले सामने आ रहे हैं.

ताजा मामला नंदनगरी से सामने आया है. यहां की निवासी सरोज नाम की एक महिला ने अपने बेटे आदित्य को 28 जून को अपने SBI का ATM कार्ड पिन नंबर बदलने और नब्बे हजार रुपये कैश डालने के लिए किसी एसबीआई के एटीएम भेजा था.

महिला के खाते से ऐसे निकाले 88 हजार

धोखे से युवक ने बदला ATM
पीड़ित महिला का कहना है कि उनके बेटे ने जिस समय ATM मशीन से कैश डाला. उस समय वहां एक युवक भी मौजूद था, जिसने किसी तरह से बहानेबाजी करके उनके बेटे के पास मौजूद ATM कार्ड को बदलकर उसे किसी और का ATM कार्ड थमा दिया.

कई बार निकाले गए रुपये
पीड़ित महिला सरोज का कहना है कि उस दिन तो उसे कुछ नहीं पता लगा. लेकिन जब उसका मैसेज नहीं आया तो वह अपने बैंक पहुंची. वहां उसे पता लगा कि उसके अकाउंट से 88 हजार रुपये कई बार मे निकाल लिए गए हैं.

बैंक ने मदद करने से किया इंकार
पीड़ित महिला ने जब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक में जाकर की तो उन्होंने किसी तरह की कोई मदद करने के बजाए उल्टे उसे ही डांटना डपटना शुरू कर दिया.
सरोज ने बताया की न तो बैंक ने कोई संतोष जनक जवाब दिया और न ही बार बार कहने के बावजूद उस एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने की जहमत उठाई.

पुलिस से की गुहार
फिलहाल पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत नंदनगरी पुलिस से की है.
सरोज को आस है कि भले ही बैंक ने उनकी बात नहीं सुनी हो, लेकिन शायद पुलिस उनके वैसे वापस दिलाने और आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज देगी.

नई दिल्ली: राजधानी के दूसरे हिस्सों की तरह यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला भी बैंक ATM फ्रॉड के मामलों से अछूता नहीं है. उत्तर पूर्वी जिले में भी आये दिन ATM कार्ड बदलकर कैश निकाले जाने के मामले सामने आ रहे हैं.

ताजा मामला नंदनगरी से सामने आया है. यहां की निवासी सरोज नाम की एक महिला ने अपने बेटे आदित्य को 28 जून को अपने SBI का ATM कार्ड पिन नंबर बदलने और नब्बे हजार रुपये कैश डालने के लिए किसी एसबीआई के एटीएम भेजा था.

महिला के खाते से ऐसे निकाले 88 हजार

धोखे से युवक ने बदला ATM
पीड़ित महिला का कहना है कि उनके बेटे ने जिस समय ATM मशीन से कैश डाला. उस समय वहां एक युवक भी मौजूद था, जिसने किसी तरह से बहानेबाजी करके उनके बेटे के पास मौजूद ATM कार्ड को बदलकर उसे किसी और का ATM कार्ड थमा दिया.

कई बार निकाले गए रुपये
पीड़ित महिला सरोज का कहना है कि उस दिन तो उसे कुछ नहीं पता लगा. लेकिन जब उसका मैसेज नहीं आया तो वह अपने बैंक पहुंची. वहां उसे पता लगा कि उसके अकाउंट से 88 हजार रुपये कई बार मे निकाल लिए गए हैं.

बैंक ने मदद करने से किया इंकार
पीड़ित महिला ने जब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक में जाकर की तो उन्होंने किसी तरह की कोई मदद करने के बजाए उल्टे उसे ही डांटना डपटना शुरू कर दिया.
सरोज ने बताया की न तो बैंक ने कोई संतोष जनक जवाब दिया और न ही बार बार कहने के बावजूद उस एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने की जहमत उठाई.

पुलिस से की गुहार
फिलहाल पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत नंदनगरी पुलिस से की है.
सरोज को आस है कि भले ही बैंक ने उनकी बात नहीं सुनी हो, लेकिन शायद पुलिस उनके वैसे वापस दिलाने और आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज देगी.

Intro:उत्तर पूर्वी जिले के नंद नगरी इलाके में एक महिला के खाते से एटीएम कार्ड बदलकर करीब एक लाख रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है, चाइल्ड लाइन में नौकरी करने वाली पीड़ित महिला कभी बैंक तो कभी पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है फिलहाल उसके खाते से निकले कैश का अब तक कोई सुराग नहीं निकल पाया है.फिलहाल महिला न्याय की आस में दर दर भटकने को मजबूर है.


Body:राजधानी के दूसरे हिस्सों की तरह यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला भी बैंक एटीएम फॉर्ड के मामलों से अछूता नहीं है.उत्तर पूर्वी जिले में भी आये दिन एटिव्म कार्ड बदलकर कैश निकाले जाने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला नंदनगरी में सामने आया है जहां नंदनगरी निवासी सरोज नाम की एक महिला ने अपने बेटे आदित्य को 28 जून को अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एटीएम कार्ड पिन नम्बर बदलने और नब्बे हजार रुपये कैश डालने के किये एसबीआई के एटीएम भेजा था, पीड़ित महिला का कहना है कि उनके बेटे ने जिस समय एटीएम मशीन से कैश डाला उस समय वहां एक युवक भी मौजूद था जिसने किसी तरह से बहानेबाजी करके उनके बेटे के पास मौजूद एटीएम कार्ड को बदलकर उसे किसी और का एटीएम कार्ड थमा दिया,पीड़ित महिला सरोज का कहना है कि उस दिन तो उसे कुछ नहीं पता लगा लेकिन जब उसके ओएस कैश जमा होने का मैसेज नहीं आया तो वह अपने बैंक पहुंची जहां उसे पता लगा कि उसके एकाउंट से 88 हजार रुपये कई बार मे निकाल लिए गए हैं.
खाते से अपनी मेहनत की कमाई के 88 हजार निकाले जाने की जानकारी से उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई, उसे कुछ समझ नहीं आया कि आखिर पैसा कहां चला गया. उन्हें पता कगा कि उनके एटीएम कार्ड से किसी ने एसबीआई एटीएम से बीस हजार निकाले थे.
पीड़ित महिला ने जब अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत बैंक में जाकर की तो उन्होंने किसी तरह की कोई मदद करने के बजाए उल्टे उसे ही डांटना डपटना शुरू कर दिया. रोते बिलखते आपबीती सुनाते हुए सरोज ने बताया की न तो बैंक ने ज है कोई संतोष जनक जवाब दिया और न ही बार बार कहने के बावजूद उक्त एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज को डिझाने की जहमत उठाई.फिलहाल पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखित शिकायत नंदनगरी पुलिस से की है.
सरोज को आस है कि भले ही बैंक ने उनकी बात नहीं सुनी हो, लेकिन शायद पुलिस उनके वैसे वापस दिलाने और आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज देगी. पीड़ित सरोज न्याय की आस लगाए कभी बैंक तो कभी पुलिस थाने के चक्कर काट रही है.



Conclusion:कहने को मौजूदा समय में पूरी दिल्ली में एटीएम चीट करने वालों का जाल फैला हुआ है पिछले दिनों वहीं पूर्वी जिला पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया था जो एटीएम कार्ड बदलकर लोगों उसका कैश उड़ा ले जाते थे इस गैंग से पुलिस ने खुलासा किया था कि यह अकेला ही ज्ञान नहीं है जो लोगों के साथ चैटिंग कर रहा है बल्कि इस तरह के कई जाएंगे जिन्होंने आपस में हाथ मिलाया हुआ है और वह लगातार इस तरह की चीटिंग कर लोगों का की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं.

बाईट
सरोज
पीड़ित महिला
Last Updated : Jul 4, 2019, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.