ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने जग प्रवेश अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - विधायक अब्दुल रहमान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित जग प्रवेश अस्पताल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी शशि कौशल ने झंडारोहण किया.

dm shashi kaushal honored jag pravesh hospital corona warriors
जग प्रवेश अस्पताल
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस मौके पर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अस्पताल को कोरोना वॉरियर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिलाधिकारी शशि कौशल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये अपनी जान की परवाह किए बगैर न केवल जनता की सेवा में जुटे रहे, बल्कि संक्रमित भी हुए और फिर ठीक होने के बाद वापस आकर अपने काम में जुट गए.

जग प्रवेश अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

इस मौके पर जिलाधिकारी शशि कौशल ने कहा कि उत्तर पूर्वी जिला कुछ समय पहले दंगों की चपेट में आया. उसके ठीक बाद कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया. लेकिन कोरोना योद्धाओं ने प्रशासन के साथ मिलकर जनता की सेवा की, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस दौरान जिलाधिकारी शशि कौशल ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

सीलमपुर के विधायक ने की प्रशासन की तारीफ

इस मौके पर सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने प्रशासन की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की कमियों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. वहीं डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि कमियों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशि कौशल, विधायक अब्दुल रहमान, डॉ. आदर्श कुमार, इमरान हसन, अनिल जैन समेत अस्पताल के तमाम स्टाफ और गणमान्य मौजूद रहे.

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस मौके पर शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर अस्पताल को कोरोना वॉरियर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिलाधिकारी शशि कौशल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जाना बेहद जरूरी है. क्योंकि ये अपनी जान की परवाह किए बगैर न केवल जनता की सेवा में जुटे रहे, बल्कि संक्रमित भी हुए और फिर ठीक होने के बाद वापस आकर अपने काम में जुट गए.

जग प्रवेश अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

इस मौके पर जिलाधिकारी शशि कौशल ने कहा कि उत्तर पूर्वी जिला कुछ समय पहले दंगों की चपेट में आया. उसके ठीक बाद कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया. लेकिन कोरोना योद्धाओं ने प्रशासन के साथ मिलकर जनता की सेवा की, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. इस दौरान जिलाधिकारी शशि कौशल ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.

सीलमपुर के विधायक ने की प्रशासन की तारीफ

इस मौके पर सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान ने प्रशासन की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की कमियों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा. वहीं डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि कमियों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशि कौशल, विधायक अब्दुल रहमान, डॉ. आदर्श कुमार, इमरान हसन, अनिल जैन समेत अस्पताल के तमाम स्टाफ और गणमान्य मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 15, 2020, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.