नई दिल्लीः कोरोना पर लगाम कसने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर (Delhi government vaccination campaign) दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने 'जहां वोट वहां वैक्सीन अभियान' चलाया हुआ है, जिसके तहत वोटिंग सेंटर पर वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. वहीं उत्तर पूर्वी जिला में खासकर मुस्लिम बहुल्य इलाका वैक्सीनेशन में पिछड़ा हुआ था, जिसपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चिंता जताई थी.
खुद उत्तर पूर्वी दिल्ली की डीएम ने भी जिलेभर की मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारों को बुलाकर एक बैठक की थी. जिसमें उन्होंने मस्जिदों से वैक्सीनेशन के लिए अपील करने का आह्वान किया था. इस स्थिति को देखते हुए 'जहां वोट वहां वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है, वहीं जिम्मेदार नागरिकों की मदद से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. अब जागरूकता का नतीजा यह हुआ कि वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढ़ने लगी है.
'लोगों के डर और शंकाओं को रहे हैं दूर'
वैक्सीनेशन अभियान में लगे विधानसभा कोऑर्डिनेटर अनिल जैन ने बताया कि टीके को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां और शंकाएं हैं. कार्यकर्ता जब बीएलओ के घर जा रहे हैं तो उन्हें तरह-तरह के सवालों का जवाब देने पड़ रहे हैं. वहीं मुस्लिम समाज में जो लोग वैक्सीन लगा रहे हैं उनका भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है.
सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि जैसे-जैसे वैक्सीनेशन ड्राइवर शुरू किया गया है, टीके लगाने वालों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. लोगों को यह बात अच्छे से समझ में आने लगी है कि वैक्सीन लगाने का फायदा उनको ही होगा.