नई दिल्ली: दिल्ली में हुए दंगों के मामले में क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इन गिरफ्तारियां को लेकर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं जिसका जवाब दिल्ली पुलिस की तरफ से दिया गया है. पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि तमाम वैज्ञानिक सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है. कुछ लोग इन गिरफ्तारियां को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं जो पूरी तरीके से गलत है.
-
Important Information 👇🏾 pic.twitter.com/ICdiRyb2ec
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Important Information 👇🏾 pic.twitter.com/ICdiRyb2ec
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 20, 2020Important Information 👇🏾 pic.twitter.com/ICdiRyb2ec
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 20, 2020
दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्वीट के जरिये कहा गया है कि जामिया और उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है. इन मामलों में अब तक जो भी गिरफ्तारियां की गई है. वो वैज्ञानिक और फॉरेंसिक साक्ष्य के आधार पर की गई हैं. इनमें वीडियो फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस वो अन्य साक्ष्य शामिल हैं. दिल्ली पुलिस कानून और व्यवस्था बनाने के लिए और इस पूरी हिंसा की साजिश करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
दंगे में शामिल सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा जो दंगे में शामिल थे. इनमें वो लोग शामिल हैं जो लोग दंगे में मौके पर थे और वो भी जो दंगे के पीछे साजिश में शामिल थे. कुछ लोगों की ओर से इसे लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. जिसका पुलिस की जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा.