ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, आरोपी वैन चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:33 PM IST

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में तेज रफ्तार डिलीवरी वैन की टक्कर से बुलेट सवार शख्स की मौत हो गई. जिसकी पहचान प्रीत विहार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी डिलीवरी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

delivery van collide with bike one delhi policeman of preet vihar died in delhi
दिल्ली पुलिस के हेड कांसटेबल की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली: अनलॉक-5 लागू होते ही सड़कों पर जहां एक तरफ ट्रैफिक बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. ताजा मामला हर्ष विहार इलाके का है. ये हादसा हर्ष विहार के सबोली एक्सटेंशन के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार डिलीवरी वैन की टक्कर से बुलेट सवार शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान अशोक नगर निवासी दुर्गेश (40) के रूप में हुई है. दुर्गेश दिल्ली पुलिस में सिपाही थे और पूर्वी जिले के प्रीत विहार थाने में तैनात थे. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के हेड कांसटेबल की सड़क हादसे में मौत

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि डीडी नंबर-36 ए के मुताबिक यह सड़क हादसा रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे साबोली एक्सटेंशन फ्लाईओवर के पास स्थित शमशान घाट के निकट हुआ. एक तेज रफ्तार डिलीवरी वैन टैंपो ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल ही निकट के अस्पताल और फिर वहां से डॉ. हेडगेवार अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

हेड कांसटेबल दुर्गेश कुमार की हुई मौत

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए शख्स कि पहचान प्रीत विहार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांसटेबल दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इस बाबत हर्ष विहार थाने में केस दर्ज करते हुए हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी डिलीवरी वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान सबोली गांव निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता कि मृतक हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार अपने परिवार के साथ अशोक नगर की गली नंबर-7ए में रह रहे थे. दुर्गेश के परिवार में उनकी पत्नी और 13 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है. दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि पत्नी घरेलू महिला हैं. दुर्गेश परिवार में अकेले कमाने वाले थे. दुर्गेश की आकस्मिक मौत से परिवार सदमे में है. वहीं दिल्ली पुलिस में भी शोक व्याप्त है. राजधानी में आए दिन होने वाले सड़क हादसे कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए है.

नई दिल्ली: अनलॉक-5 लागू होते ही सड़कों पर जहां एक तरफ ट्रैफिक बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. ताजा मामला हर्ष विहार इलाके का है. ये हादसा हर्ष विहार के सबोली एक्सटेंशन के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार डिलीवरी वैन की टक्कर से बुलेट सवार शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान अशोक नगर निवासी दुर्गेश (40) के रूप में हुई है. दुर्गेश दिल्ली पुलिस में सिपाही थे और पूर्वी जिले के प्रीत विहार थाने में तैनात थे. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के हेड कांसटेबल की सड़क हादसे में मौत

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि डीडी नंबर-36 ए के मुताबिक यह सड़क हादसा रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे साबोली एक्सटेंशन फ्लाईओवर के पास स्थित शमशान घाट के निकट हुआ. एक तेज रफ्तार डिलीवरी वैन टैंपो ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट सवार शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल ही निकट के अस्पताल और फिर वहां से डॉ. हेडगेवार अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.

हेड कांसटेबल दुर्गेश कुमार की हुई मौत

पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए शख्स कि पहचान प्रीत विहार थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांसटेबल दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इस बाबत हर्ष विहार थाने में केस दर्ज करते हुए हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी डिलीवरी वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान सबोली गांव निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है.

बताया जाता कि मृतक हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार अपने परिवार के साथ अशोक नगर की गली नंबर-7ए में रह रहे थे. दुर्गेश के परिवार में उनकी पत्नी और 13 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है. दोनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि पत्नी घरेलू महिला हैं. दुर्गेश परिवार में अकेले कमाने वाले थे. दुर्गेश की आकस्मिक मौत से परिवार सदमे में है. वहीं दिल्ली पुलिस में भी शोक व्याप्त है. राजधानी में आए दिन होने वाले सड़क हादसे कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.