नई दिल्ली: न्यू सीलमपुर इलाके में जमीयत उलेमा-ए हिंद दिल्ली प्रदेश की एक बैठक हुई. जिसमें जमीयत के सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई. साथ ही ये भी विचार विमर्श किया गया कि अभियान के अंतिम दिन 31 दिसंबर से पहले आखिर किस तरह से हर घर तक पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जमीयत का सदस्य बनाया जाए.
बैठक में दिल्ली जमीयत से जुड़े पदाधिकारियों ने दिल्ली वालों से आह्वान करते हुए जमीयत को मजबूती देने के लिए सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
एक पुराना संगठन है जमीयत उलेमा-ए-हिंद
दिल्ली जमीयत उलेमा-ए हिंद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मौलाना जावेद सिद्दीकी ने कहा कि जमीयत उलेमा-ए हिंद एक पुराना संगठन है और जमीयत जो काम भी करती है, उससे हर कोई अच्छे से वाकिफ है. यहां तक कि सरकार भी जमीयत के कामों की प्रशंसा करती है. खुद प्रधानमंत्री भी मन की बात में जमीयत के कामों का जिक्र कर चुके हैं.
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कारी अब्दुस समी, महासचिव मौलाना जावेद सिद्दीकी कासमी, प्रदेश सचिव कारी अहरार उल हक कासमी, कारी मुकीम, मौहम्मद हारून, मौहम्मद सईद, मौहम्मद इमरान, हाफिज याहया, मौहम्मद उमर फारूक ने शिरकत की.
पुलिस इजाजत लेकर ही कैंप लगाए
जमीयत पदाधिकारियों की बैठक में कुछ अहम बिंदुओं पर विचार करके राय सामने आई है. सदस्यता अभियान जमीनी स्तर पर चलाए जाने के साथ ही हर घर तक पहुंचाया जाए. सदस्यता अभियान के लिए हलकों के हिसाब से कमेटियां बनाई जाएं.
जो रोजाना के कामों को जिला कार्यालय तक पहुंचाएं. हल्के के जिम्मेदार लोग कोशिश करें कि एक कैंप लगाएं जहां पर माइक जैसी चीजों की व्यवस्था हो. इस बात का भी ख्याल रखें कि अगर कहीं पर कोई काम करने के लिए पुलिस प्रशासन की इजाजत की जरूरत महसूस हो, तो वो भी हासिल करें, इजाजत लेकर ही कैंप लगवाएं.
मौलाना जावेद ने बताया कि वैसे तो सदस्यता अभियान की शुरुआत पिछले वर्ष ही हो गई थी, लेकिन इस साल के शुरुआत से ही कोई न कोई दिक्कतें सामने आईं. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों और कर्फ्यू की वजह से अभियान प्रभावित रहा.
वहीं उसके बाद सामने आई बीमारी कोरोना के कारण हुए, लॉकडाउन के कारण हर कोई परेशान रहा और अभियान थम गया था, लेकिन अब क्योंकि अनलॉक चल रहा है. कोरोना बीमारी भी काफी हद तक कम हुई है. उसी को ध्यान में रखते हुए सदस्यता अभियान को फिर से रफ्तार दिए जाने की जरूरत है.
इस मौके पर कारी अब्दुस समी ने कहा कि सदस्यता अभियान में अब क्योंकि बहुत कम समय बचा है ऐसे में पूरी तत्परता के साथ सदस्यता अभियान को अंजाम दें. कारी अहरार ने कहा कि जमीयत और उसके कामों से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. ऐसे में हर कोई जमीयत से जुड़ना भी चाहता है.