नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे पारा चढ़ा जा रहा है वैसे-वैसे ही पानी की किल्लत बढ़ने लगी है. पानी की आपूर्ति को पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है. उसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन और कैबिनेट मंत्री सोमनाथ भारती गोकुलपुर स्थित भागीरथी ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पहले पूरे प्लांट के कार्य को समझा. उसके बाद कैसे हम जल आपूर्ति को पूरा कर पा रहे है, उसको लेकर निरीक्षण किया.
उन्होंने अलग-अलग जगह का निरीक्षण किया और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की जनता को कैसे स्वच्छ पानी मिल सके उसको लेकर आगे का काम किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए वाइस चेयरमैन सोमनाथ भारती ने कहा कि लगातार केजरीवाल सरकार का प्लान है कि दिल्ली की जनता को 24 घंटे पानी मिल सके. उसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उसी कड़ी में आज हमने गोकुलपुर स्थित भागवती ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया.
सोमनाथ भारती ने कहा कि टैंकर माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार पाइप लाइन के माध्यम से दिल्ली की जनता को स्वच्छ एवं निर्मल जल पहुंचा रही है. आने वाले समय में हर एक घर में जल होगा, जिससे टैंकर माफियाओं पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा हमें कोशिश करनी चाहिए कि गर्मियों के दिन में पानी का सदुपयोग करें ना कि उसका दुरुपयोग. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे-वैसे पानी की किल्लत को दूर करने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड उपाध्य्क्ष सोमनाथ भारती ने कोंडली वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण
वहीं निरीक्षण के दौरान सोमनाथ भारती ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वाटर को शुद्ध करने वाली प्रयोगशाला में जाकर भी निरीक्षण किया और वहां का पानी भी पिया. साथ ही क्षेत्र की जनता को यह भी संदेश दिया कि दिल्ली सरकार गंगा के पानी को स्वच्छ करने में लगातार प्रयासरत है.
इसे भी पढ़ें: सोमनाथ भारती ने ओखला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, कहा- 2025 तक यमुना हो जाएगी साफ