नई दिल्लीः कोरोना काल में भी लोनी रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में स्थित दिल्ली का पहला ऑटोमेटेड टेस्ट सेंटर बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहा है. अथॉरिटी के मोटर लाइसेंसिंग ऑफिसर (MLO) का मानना है कि इस समय काम करना थोड़ा मुश्किल भरा जरूर है, लेकिन लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए पूरी सावधानी के साथ सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए काम किया जा रहा है.
लोनी रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के एमएलओ अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप अथॉरिटी के दफ्तर में काम चल रहा है. हालांकि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. उसके बाद भी कई बार लोग पूछताछ के लिए दफ्तर पहुंच जाते हैं.
पूरे दफ्तर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए व्यवस्था बनाई गई है. इसके साथ ही लाउडस्पीकर पर भी बार-बार अनाउंसमेंट किया का रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि दो गज की दूरी है बहुत जरूरी. साथ ही लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का प्लान करें. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद लोग यहां टेस्ट देने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी होता है कि यहां पर पूरी सावधनी बरती जाए.
कैसे काम करता है ऑटोमेटिक टेस्ट सेंटर..?
लोनी रोड स्थित ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के दफ्तर में ऑटोमेटेड टेस्ट सेंटर ने कुछ समय पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. यहां पहुंचने वाले आवेदक को सबसे पहले सेंटर में मौजूद स्क्रीन की मदद से एक वीडियो के जरिए टेस्ट की बारीकियों को दिखाया जाता है, उसके बाद ट्रैक पर मौजूद इंस्पेक्टर आवेदक का टेस्ट लेता है.
टेस्ट के दौरान खास बात यह होती है कि टेस्ट देने के बाद आवेदक को इंतजार किए बगैर, वहीं मौजूद स्क्रीन पर टेस्ट का रिजल्ट भी अंकित हो जाता है. इस तरह से यहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया गया है. ऐसे में यहां पर होने वाले वाली गड़बड़ी पर भी काफी हद तक लगाम लग गई है.