नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रोहताश नगर से भाजपा के उम्मीदवार जितेंद्र महाजन के समर्थन में निकाली गई पदयात्रा में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.
नही हुए वादे पूरे
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने जो वादे दिल्ली की जनता के साथ किए थे वह पूरे नहीं किए. इस बार दिल्ली की जनता उन्हें सबक सिखा देगी और दिल्ली में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. रोहताश नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र महाजन के पक्ष में निकाली गई पदयात्रा की शुरुआत जीटी रोड स्थित पानी की टंकी श्रीराम नगर से हुई. उसके बाद यह पदयात्रा श्रीराम नगर रोहताश नगर लालबाग होते हुए पूरे इलाके में घूमी. इस दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करें.
तेज गति से होगा विकास
उन्होंने लोगों से आह्वान किया मोदी सरकार जिस तरह से जनउपयोगी योजनाओं को लागू कर रही है. ठीक उसी तरह से दिल्ली में भी योजनाओं को लागू किया जाएगा और विकास तेज गति से होगा. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा क्षेत्र से जितेंद्र महाजन भारी मतों से विजय होने वाले हैं और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
विरोध प्रदर्शनों को 'आप' का समर्थन
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं. और पूरी दिल्ली में भाजपा की हवा चल रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आने वाली 8 तारीख को दिल्ली की जनता भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और जब 11 तारीख को रिजल्ट आएगा तो यह धरना प्रदर्शन करने वाले दिखाई भी नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला हुआ है.