नई दिल्ली: जैसे-जैसे मतदान के दिन निकट आ रहे हैं वैसे ही चुनाव प्रचार में भी तेजी आने लगी है, प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों की बरसात करते हुए खुद को जनता का मददगार बताते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
सीलमपुर विधानसभा में भी नेताओं की जनसभाओं का दौर अपने चरम पर है. सीलमपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी मतीन अहमद के समर्थन में चौहान बांगर इलाके में एक जनसभा का आयोजन किया गया.
जनसभा के दौरान कांग्रेसी नेता एवं पूर्व एमएलए मतीन अहमद ने कहा कि इलाके के लोगों को जब-जब उनकी जरूरत रही, वह हमेशा उनके साथ मौजूद रहे. कांग्रेस सरकार के समय में ही युवाओं को रोजगार मिले.
आज दिल्ली सरकार झूठे वादे करके दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है. आने वाले चुनाव में इलाके के लोग अपने साथ खड़े रहने वाले को ही वोट देंगे. उन्होंने कहा कि सीलमपुर से भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए AAP और BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त कराएंगे.
'जनता से जुड़े मुद्दों की लड़ाई लड़ी'
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान उत्तरखण्ड से आये कांग्रेस नेता नारायण पाल ने कहा कि चौधरी मतीन एक सैकुलर आदमी हैं. सभी जाति धर्मों के लोग इनके साथ हैं. चौधरी मतीन ने हमेशा जनता से जुड़े मुद्दों की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में वही पार्टी कायम रहेगी जो सांप्रदायिक सद्भाव की बात करती हो और सभी लोगों को एक साथ लेकर चलती हो.
'BJP हिंदुस्तान को ही बर्बाद कर देगी'
कांग्रेसी नेता नारायण पाल ने केजरीवाल सरकार के फ्री बिजली पानी दिए जाने के सवाल पर कहा कि जब भाजपा हिंदुस्तान को ही बर्बाद कर देगी तो फिर छोटी सुविधाओं से कुछ होने वाला नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली में हराना है, दिल्ली से यह संदेश पूरे हिंदुस्तान में जाएगा तभी भाजपा का सफाया होगा. उन्होंने चौधरी मतीन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
'जनता सिखाएगी सबक'
जनसभा में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता CAA और NRC पर खामोश रहने वालों को आने वाली 8 तारिख को सबक सिखाएगी. इस केजरीवाल को सबक सिखाएंगे, कैसे उसने एक शरीफ आदमी का टिकट काट दिया और काटकर बेच दिया. दिल्ली की जनता बता देगी.