ETV Bharat / state

Delhi Crime: भतीजे ने ही साथी के साथ मिलकर की थी बुजुर्ग महिला की हत्या - Elderly woman killed for opposing robbery

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने जाफराबाद इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात को मृत महिला के भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 8:10 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: जाफराबाद इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है. वारदात की इस साजिश को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के घर में किराए पर रह रहे उसके भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी जाहिद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जाफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर बस्ती मौजपुर की गली नंबर पांच में लूटपाट की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शमीम(70), अब्बास(70) और जाहिद(22) घायल अवस्था में मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया. लूटपाट हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. खुफिया जानकारी के बाद जाहिद और उसके दोस्त नाजिम से लंबी पूछताछ की गई. कड़ी पूछताछ में जाहिद और नाजिम टूट गए और खुलासा हुआ कि जाहिद अपनी मां के साथ शमीम के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहता था.

ये भी पढ़ें: जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय बोले- अपराधियों के लिए ही बनी है गोली

लगभग 3 साल पहले, जाहिद ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मृतका शमीम से लगभग 10 लाख रुपये उधार लिया था. शमीम उस पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रही थीं. इसी से परेशान होकर उसने लूटपाट की योजना बनाई और अपनी योजना को अपने दोस्त नाजिम के साथ साझा किया जिसने उसे और सहयोगियों से मिलवाया. 23 मार्च के बाद उसने दो बार लूटपाट का प्रयास किया लेकिन किन्हीं वजहों से असफल रहे थे. लेकिन गुरुवार को उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

वारदात के दौरान घर के अंदर पहले से मौजूद जाहिद ने गेट खुला रखने में भूमिका निभाई. योजना के अनुसार, नाजिम ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और कैश व ज्वैलरी लेकर फरार हो गया जबकि जाहिद बेहोसी का नाटक करने लगा.

नई दिल्ली: जाफराबाद इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है. वारदात की इस साजिश को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के घर में किराए पर रह रहे उसके भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी जाहिद और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जाफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर बस्ती मौजपुर की गली नंबर पांच में लूटपाट की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. शमीम(70), अब्बास(70) और जाहिद(22) घायल अवस्था में मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने शमीम को मृत घोषित कर दिया. लूटपाट हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. खुफिया जानकारी के बाद जाहिद और उसके दोस्त नाजिम से लंबी पूछताछ की गई. कड़ी पूछताछ में जाहिद और नाजिम टूट गए और खुलासा हुआ कि जाहिद अपनी मां के साथ शमीम के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहता था.

ये भी पढ़ें: जीवा की हत्या के बाद कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय बोले- अपराधियों के लिए ही बनी है गोली

लगभग 3 साल पहले, जाहिद ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मृतका शमीम से लगभग 10 लाख रुपये उधार लिया था. शमीम उस पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रही थीं. इसी से परेशान होकर उसने लूटपाट की योजना बनाई और अपनी योजना को अपने दोस्त नाजिम के साथ साझा किया जिसने उसे और सहयोगियों से मिलवाया. 23 मार्च के बाद उसने दो बार लूटपाट का प्रयास किया लेकिन किन्हीं वजहों से असफल रहे थे. लेकिन गुरुवार को उन्होंने वारदात को अंजाम दिया.

वारदात के दौरान घर के अंदर पहले से मौजूद जाहिद ने गेट खुला रखने में भूमिका निभाई. योजना के अनुसार, नाजिम ने बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और कैश व ज्वैलरी लेकर फरार हो गया जबकि जाहिद बेहोसी का नाटक करने लगा.

ये भी पढ़ें: Jeeva Murder Case: अतीक के करीबी ने नेपाल में संजीव जीवा की दी थी सुपारी, शूटर से 20 लाख में हुई थी डील

Last Updated : Jun 10, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.