नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बस टर्मिनल पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए 9 साल के विकास कार्यों को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसमें दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब देश में इमरजेंसी लगी थी, तो 25 जून को काला अध्याय के रूप में हम लोग जानते हैं. जब नारा दिया गया था इंदिरा हटाओ देश बचाओ, लेकिन अब हमें नारा देना है केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान भी दिया.
उन्होंने कहा कि बाबरपुर ज्यादा दिन तक बाबरपुर नहीं रहेगा. बाबरपुर का नाम भगवापुरम हो जाएगा. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जब यह बयान दिया तो हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगा दिए. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के कई विधायक भी मौजूद रहे.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर बस टर्मिनल पर विशाल जनसभा में उत्तर पूर्व के सांसद मनोज तिवारी ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल का पूरा ब्योरा जनता के सामने रखा और साथ ही उन विकास कार्यों के बारे में भी बताया, जो उन्होंने जनता की सेवा करते हुए इन 9 वर्षों में किए हैं. इसके साथ ही सम्मेलन में आपातकाल पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के लिए और खासकर दिल्ली के लिए जो भी विकास कार्य किया है. उसके लिए दिल्लीवासी हमेशा आभारी रहेंगे, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमेशा ही तुष्टिकरण की राजनीति कर सिर्फ अपना वोट बैंक की चिंता करते हैं. उन्हें भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं मिलती. इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों को विकास से वंचित रखा है.
ये भी पढे़ंः दिल्ली में AAP और कांग्रेस नेता BJP में हुए शामिल
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उत्तर पूर्वी में एक भी सेंट्रल स्कूल नहीं था, लेकिन आज तीन स्कूल आवंटित हैं. आज हमें कर्तव्य पथ को देखकर, नेशनल वॉर मेमोरियल को देखकर गर्व होता है. द्वारका में एक ऐसा कन्वेशन सेंटर बन रहा है, जो एशिया का सबसे बड़ा कन्वेशन सेंटर बनने जा रहा है. इतना ही नहीं 885 एकड़ में बन रहा ईको पार्क केंद्र सरकार की सबसे बड़ी सौगात होगी, जो दिसंबर तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है. वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रुप में शपथ दिलाने के लिए संकल्प लिया और मोबाइल नंबर 9090902024 पर समर्थन देने की अपील की.