ETV Bharat / state

नंद नगरी: संदिग्ध हालत में मिला पार्क में माली का शव, जांच में जुटी पुलिस - नंद नगरी न्यूज

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में डिस्ट्रिक्ट पार्क में संदिग्ध हालत में माली का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. माली का शव पार्क के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

dead body of gardener found in suspicious condition at nand nagri
पार्क में संदिग्ध हालत में मिला माली का शव
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क में माली का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. मृतक मालिक का नाम राम बताया जा रहा है. मृतक 10 साल से इसी पार्क में माली की नौकरी करता था. माली का शव संदिग्ध हालत में पार्क में मिला. माली का शव पार्क में बने कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. माली की मौत से परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पार्क में संदिग्ध हालत में मिला माली का शव

10 सालों से करता था काम

मृतक का नाम राम बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी और वह गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला था. मृतक राम नंद नगरी के डिस्ट्रिक पार्क में 10 सालों से माली के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार मृतक राम अपने स्टाफ से भी काफी परेशान था और कुछ दिन पहले उसकी किसी से लड़ाई भी हो गई थी. परिजनों ने राम की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार राम के गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था और उसके पैर जमीन पर थे. यही वजह है कि उसके परिजन मृतक की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि राम ने आत्महत्या की थी या फिर उसकी हत्या की गई थी. यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके के डिस्ट्रिक्ट पार्क में माली का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. मृतक मालिक का नाम राम बताया जा रहा है. मृतक 10 साल से इसी पार्क में माली की नौकरी करता था. माली का शव संदिग्ध हालत में पार्क में मिला. माली का शव पार्क में बने कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला. माली की मौत से परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पार्क में संदिग्ध हालत में मिला माली का शव

10 सालों से करता था काम

मृतक का नाम राम बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी और वह गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला था. मृतक राम नंद नगरी के डिस्ट्रिक पार्क में 10 सालों से माली के पद पर कार्यरत था. परिजनों के अनुसार मृतक राम अपने स्टाफ से भी काफी परेशान था और कुछ दिन पहले उसकी किसी से लड़ाई भी हो गई थी. परिजनों ने राम की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार राम के गले में फांसी का फंदा डाला हुआ था और उसके पैर जमीन पर थे. यही वजह है कि उसके परिजन मृतक की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव


बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि राम ने आत्महत्या की थी या फिर उसकी हत्या की गई थी. यह सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.