नई दिल्ली: सीलमपुर के जाफराबाद इलाके में दोपहर से महिलाएं धरने पर बैठी हैं. महिलाओं को समझाने और धरना खत्म करने के लिए जिले के डीसीपी मौके पर पहुंचे. डीसीपी ने धरने पर बैठी महिलाओं को समझाने की कोशिश की साथ ही धरना खत्म करने के लिए आग्रह किया.
जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाएं
जानकारी के मुताबिक मामला करीब 3:00 बजे उस समय बिगड़ा, जब कृष्ण ने स्कूल के पास मौजूद युवकों की भीड़ से पुलिस की जिप्सी टकरा गई. वहां मौजूद लड़के बेकाबू हो गए. उन्होंने जिप्सी पर हमला कर दिया जिप्सी में मौजूद पुलिसकर्मी बौखला गए और खुद पर हमला कर देख उन्होंने नौजवानों पर लाठीचार्ज करते हुए बल प्रयोग शुरू कर दिया.
पुलिस ने की कार्रवाई
इस दौरान रबड़ की गोली भी चलाई गई, पुलिस की इस कार्रवाई में करीब आधा दर्जन लोगों को चोट लगी. जिन्हें तत्काल ही निजी अस्पतालों की तरफ लेकर जाया गया. हंगामे की जानकारी पाकर डीसीपी भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन कुछ ही देर में हालात काबू में कर लिए गए.
मौके पर पहुंचे डीसीपी
डीसीपी ने सभी से अनुरोध किया कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखें. किसी भी तरह का हुड़दंग इस तरह की चीज ना करें अफवाहों पर ध्यान ना दें. मदरसे में बातचीत करने के बाद मौलाना दाऊद, डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या, बब्बू मलिक और इलाके के जिम्मेदार लोगों के साथ सभी जाफराबाद धरने पर बैठी महिलाओं ने बातचीत करने पहुंचे. इस दौरान भारी पुलिस बल, वज्र वाहन और अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर जमा था.
डीसीपी ने महिलाओं से अनुरोध किया कि यहां बीच रोड से धरने को हटा दें और रास्ता क्लियर कर दें. शुरू में तो महिलाएं डीसीपी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थीं. बाद में बात सुनने को राजी हुई.