नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने एक बयान जारी कर बताया कि अस्पताल में अब तक 6 पुलिसकर्मियों को लाया गया है. जिनमें 2 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 4 पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है. घायल पुलिसकर्मियों में डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा भी शामिल है.
अमित शर्मा का किया जा सकता है ऑपरेशन
अस्पताल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक अमित शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है. अमित शर्मा का सिटी स्कैन किया गया, बाकी जांच भी की जा रही है. जरूरत पड़ी तो अमित शर्मा का ऑपरेशन भी किया का सकता है.
डीसीपी की हालत जानने के लिए पहुंच रहे पुलिसकर्मी
अमित शर्मा को देखने के लिए पुलिसकर्मियों का आना-जाना लगा हुआ हैं. शाहदरा जिला के एडिशनल डीसीपी, एमएस पार्क, कृष्णा नगर, आनंद विहार और गांधी नगर थाना के एसएचओ पटपड़गंज अस्पताल में डीसीपी की हालत जानने के लिए पहुंचे है.
एक पुलिसकर्मी की मौत
आप तो बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में सीएए के विरोधी और समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. झड़प के दौरान दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की गई. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी को गंभीर चोटे आई है, एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है.