नई दिल्ली: दयालपुर पुलिस ने मीट शॉप चलाने वाले एक सेंधमार और उसके खरीददार दो साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 64 मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी बरामद किया गया.
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को मेन ब्रजपुरी रोड पर शिव विहार तिराहे के पास स्थित महालक्ष्मी एंक्लेव में प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक्स में सेंधमारी का मामला सामने आया था. दुकान मालिक ने बताया कि उसकी दुकान से 25 मोबाइल के अलावा एक टीवी भी चुराया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोकलपुरी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में SHO दयालपुर वेद प्रकाश, एसआई मोहित, एएसआई महिपाल, हेड कॉन्स्टेबल कर्णपाल, कॉन्स्टेबल दीपक और सतवीर की टीम जांच पड़ताल में जुट गई.
पीड़ित ने मुहैया कराए थे IMEI नंबर
डीसीपी के मुताबिक पीड़ित दुकानदार ने चोरी हुए 17 नए मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर भी पुलिस को बताए थे. मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर भी लगाए गए. सीसीटीवी फुटेज का एनालिसिस किया गया और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी भी गई.
यह भी पढे़ं- HC: पूर्वी दिल्ली के समलैंगिक जोड़े को शादी की अनुमति देने की मांग पर आज होगी सुनवाई
पुलिस टीम ने बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में ओम प्लाजा के एक दुकानदार इसरार को पकड़कर पूछताछ की. इसरार को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसरार ने उस शख्स सद्दाम उर्फ जिमी के बारे में खुलासा किया, जिसने उसे मोबाइल दिए थे.
मोबाइल और टीवी बरामद
सद्दाम एक नामी कंपनी का सिम डिस्ट्रीब्यूटर था और उसकी दुकान पर अकसर आता रहता था. इसरार की निशानदेही पर सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. सद्दाम ने बताया कि उसे ये सारे मोबाइल फोन बवाना के ही फहीम ने दिए थे. फहीम ने खुलासा किया कि उसी ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरी के मोबाइल फोन बेचने के लिए सद्दाम को दिए थे. पुलिस ने इन तीनों की निशानदेही पर 64 मोबाइल फोन और एक टीवी बरामद किया.