ETV Bharat / state

CTI ने जी-20 समिट के लिए 100 महिला उद्यमियों को भाषा अनुवादक के लिए किया आमंत्रित, विदेश मंत्री को भेजा पत्र - सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल

राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक आयोजित G-20 समिट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इस कड़ी में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने व्यापारियों की सुविधा के लिए 100 महिला उद्यमी को ट्रांसलेटर के तौर पर आमंत्रित किया है.

x
x
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने गुरुवार को दिल्ली की 100 प्रतिष्ठित महिला उद्यमियों से मुलाकात की. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि ये 100 महिला उद्यमी अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोलने में विशेषज्ञ हैं. सीटीआई ने उन्हें जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी भाषा के अनुवाद के लिए व्यापारियों से संवाद करने और मदद करने के लिए नियुक्त किया है.

सीटीआई की ओर से वे 8 से 10 सितंबर तक दुकानदारों और व्यापारियों को भाषाओं के अनुवाद के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान करेंगी. ये महिला उद्यमी दिल्ली के बाजारों से भली-भांति परिचित हैं. चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि उन्होंने यह सूची भारत के विदेश मंत्री को भी संवाद करने के लिए भेजी है. सीटीआई ने 8-10 सितंबर के लिए 100 महिला उद्यमियों को तैयार किया है. ये महिला उद्यमी अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन आदि में बहुत अच्छी हैं. ये महिला उद्यमी प्रसिद्ध व्यवसायी महिलाएं हैं, जो मेकअप आर्टिस्ट, फैशन डिजाइनर, प्रभावशाली व्यक्ति, ब्लॉगर, सैलून मालिक, बुटीक मालिक आदि हैं.

यह भी पढ़ेंः G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन का खुमार, गुजरात के व्यक्ति ने कार को G20-थीम रंगों से रंगा

इनको किया गया है शामिलः 100 महिलाओं में चयनित कुछ महिलाओं के नाम जान लीजिए. इसमें मोहिका साहनी, एमेली मुंशी, गौरी वेबस्टर, वंदना राव, छाया सिंह, नीरू सहगल, श्वेता राजपाल, प्रिया कंधारी, प्रियंका वर्मा, साक्षी जैन, सृष्टि अग्रवाल, अर्चना गौर, पूजा पुरी, जानवी कौर, निधि मित्तल, जयश्री जैन, टीना मनचंदा, भूमि रिझवानी, समृद्धि पाठक, लहर सेठी, साक्षी कौर, एकता गुलाटी आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन से पहले चमकाए जा रहे हैं दिल्ली के मेट्रो स्टेशन

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने गुरुवार को दिल्ली की 100 प्रतिष्ठित महिला उद्यमियों से मुलाकात की. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि ये 100 महिला उद्यमी अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोलने में विशेषज्ञ हैं. सीटीआई ने उन्हें जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी भाषा के अनुवाद के लिए व्यापारियों से संवाद करने और मदद करने के लिए नियुक्त किया है.

सीटीआई की ओर से वे 8 से 10 सितंबर तक दुकानदारों और व्यापारियों को भाषाओं के अनुवाद के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान करेंगी. ये महिला उद्यमी दिल्ली के बाजारों से भली-भांति परिचित हैं. चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि उन्होंने यह सूची भारत के विदेश मंत्री को भी संवाद करने के लिए भेजी है. सीटीआई ने 8-10 सितंबर के लिए 100 महिला उद्यमियों को तैयार किया है. ये महिला उद्यमी अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन आदि में बहुत अच्छी हैं. ये महिला उद्यमी प्रसिद्ध व्यवसायी महिलाएं हैं, जो मेकअप आर्टिस्ट, फैशन डिजाइनर, प्रभावशाली व्यक्ति, ब्लॉगर, सैलून मालिक, बुटीक मालिक आदि हैं.

यह भी पढ़ेंः G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन का खुमार, गुजरात के व्यक्ति ने कार को G20-थीम रंगों से रंगा

इनको किया गया है शामिलः 100 महिलाओं में चयनित कुछ महिलाओं के नाम जान लीजिए. इसमें मोहिका साहनी, एमेली मुंशी, गौरी वेबस्टर, वंदना राव, छाया सिंह, नीरू सहगल, श्वेता राजपाल, प्रिया कंधारी, प्रियंका वर्मा, साक्षी जैन, सृष्टि अग्रवाल, अर्चना गौर, पूजा पुरी, जानवी कौर, निधि मित्तल, जयश्री जैन, टीना मनचंदा, भूमि रिझवानी, समृद्धि पाठक, लहर सेठी, साक्षी कौर, एकता गुलाटी आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः G20 Summit : जी20 शिखर सम्मेलन से पहले चमकाए जा रहे हैं दिल्ली के मेट्रो स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.