नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में 12 जुलाई को हीरा स्वीट के मालिक के साथ बंदूक की नोक पर हुई 5 लाख की लूट को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपियों की पहचान मयंक शर्मा, वरुण चौधरी, आशीष गोस्वामी के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से 87 हजार नगद व लूट के रुपये से खरीदा हुआ 1 लाख 6600 रुपये का फोन बरामद किया हैं.
बंदूक की नोंक पर की थी लूट
शाहदरा जिले में हीरा स्वीट मालिक के साथ हुई लूट को पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस के मुताबिक हीरा स्वीट के मालिक विजय किशन 12 जुलाई की रात तकरीबन 11 बजे आने दुकान को बंद कर घर वापस जा रहे थे. जैसे ही सूरजमल विहार स्कूटी पर पहुचे तो स्कूटी सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनकी स्कूटी की डिग्गी में रखे 5 लाख रुपए लूट लिए ओर फरार हो गए.
लूट के पैसे से खरीदे मंहगे फ़ोन
पुलिस ने बताया कि लूट के बाद इन्होंने महंगे फोन खरीदना शुरू किया और अपने शौक पूरे करने में जुट गए. लेकिन इन्हें नहीं पता था की जल्द ही यह सलाखों के पीछे होंगे. जिसके बाद शकरपुर क्राइम ब्रांच की स्टार 2 की टीम ने 3 लूटेरो को गिरफ्तार कर उनके पास से 87000 हजार नगद व 1 लाख 6600 का मोबाइल बरामद किया जो लूटी गई रकम से खरीद गया था.