नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद ने जमकर नारेबाजी की. वहीं दूसरी तरफ भाजपा पार्षदों ने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय देने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई. मेयर महेश कुमार ने पार्षदों को शांति बनाए रखने की अपील की. लेकिन विपक्षी पार्षद नहीं माने, जिसकी वजह से मेयर को सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा.
बैठक में जमकर नारेबाजी: गुरुवार दोपहर 2 बजे दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन मेयर के तकरीबन 1 घंटे देरी से आने की वजह से 3:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. बैठक शुरू होते ही बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद मेयर के आसन के पास आ गए और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारों की तख्तियां दिखाकर नारेबाजी शुरू कर दी. तख्तियां पर लिखा था अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए AAP के दोस्त हैं. कई भाजपा पार्षद बेंच पर भी खड़े हो गए और आम आदमी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. भाजपा और कांग्रेस पार्षदों ने मेयर के सदन में आने में देरी को लेकर भी नारेबाजी की.
अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे- AAP: इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर भाजपा को घेरा.आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तरफ से बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेंगे और जय भीम जैसे नारे भी लगाए गए. सदन में हुए हंगामा को लेकर मेयर महेश कुमार ने कहा कि BJP ने सदन को कभी चलने नहीं दिया. वे दलित मेयर की मांग करते रहे हैं. अब दलित मेयर है, लेकिन वे सदन को चलाने नहीं दे रहे हैं. वह चाहते हैं कि दिल्ली के लोग परेशान रहे.
'कुछ लोगों ने अंबेडकर कहना फैशन बना लिया है': 17 दिसंबर को राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर पर कहा था कि कुछ लोगों ने फैशन बना लिया है और अंबेडकर अंबेडकर करते रहते हैं. भगवान का भजन करो तो हो सकता है स्वर्ग मिल जाए. अमित शाह के इस बयान पर ना सिर्फ राज्यसभा और लोकसभा बल्कि पूरे देश में निंदा की जा रही है और इस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान के खिलाफ 18 दिसंबर शाम को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने भाजपा मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान AAP नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, मुख्यमंत्री आतिशी समेत अन्य नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की मांग की. साथ ही नारे भी लगाए. केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने देश से करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. भाजपा बाबा साहब अम्बेडकर के खिलाफ है, इसे लेकर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों के घर घर तक जाएंगे.
ये भी पढ़ें: