नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में आज कोरोना योद्धाओं ने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया. पैरामेडिकल स्टाफ ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों ने हाथों में बैनर तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया. इस दौरान कर्मचारियों ने 18 जनवरी को सांकेतिक हड़ताल का एलान किया.
3 महीने से नहीं मिल पा रहा है वेतन
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी हाथों में बैनर और तख्ती लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ तो सरकार चतुर्थ क्लास के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा का सम्मान दे रही है. वहीं दूसरी ओर कोरोना योद्धाओं को 3 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. मजबूरन इन कर्मचारियों को अपनी मांगों को लेकर धरना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी सांसद हंसराज हंस को समन जारी, चुनावी हलफनामे में भ्रमपूर्ण जानकारी देने का मामले
यूनियन के कर्मचारियों का कहना था कि यदि निगम प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो यह कर्मचारी 18 जनवरी को शांति से सांकेतिक हड़ताल पर चले जाएंगे. इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी. अब देखना यही होगा कि आखिरकार निगम प्रशासन इन कर्मचारियों की मांगों को मानता है या फिर यह कर्मचारी यूं ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.