नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों को लेकर के प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने की मांग की है.
पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग
पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर के पिछले 3 दिन से और आने वाले 6 जुलाई तक कांग्रेस प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करा रही है. इसी कड़ी में यमुना विहार पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में छोटे-छोटे बैनर लेकर प्रदर्शन किया. बैनर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने जैसे स्लोगन लिखे हुए थे.
कांग्रेसी कार्यकर्ता और पूर्व निगम पार्षद चौधरी रोहताश कुमार ने बताया कि दिल्ली में हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान को छू रही है. लेकिन केंद्र सरकार और केजरीवाल आम जनता का खून चूस रहे हैं. ना तो केजरीवाल ने वैट कम किया और ना ही केंद्र सरकार कुछ कर रही है. दोनों ही सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर गूंगी और बहरी हो चुकी हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ता नफीस खान ने बताया कि कोरोना की वजह से लोगों के घर का बजट वैसे ही बिगड़ा हुआ है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से लोगों की हालत बेहद खराब है. लोगों के पास काम धंधे नहीं बचे हैं. ऐसे में वो जो भी कुछ कमा रहे हैं उसमें या तो अपना घर चलाएं या फिर पेट्रोल-डीजल भरवाए.