नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में चोरी के शक में हुई ईसार नाम के युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी सुंदर नगरी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मोहम्मद ईसार का अपराध ये था कि उसने मंदिर के प्रसाद का केला उठाकर खा लिया था, वहां मौजूद भीड़ ने उसे बांध कर इतना पीटा कि उसकी जान चली गई.
सुंदर नगरी दिल्ली में एक पतली सी गली से हम जिस घर पर पँहुचे हैं वो एक बेहद छोटा सा घर है. ईसार के अब्बू फलों का ठेला लगाते हैं. 4 बहनों का इकलौता भाई था ईसार. बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस के लिए इतनी बड़ी घटना भी बेहद सामान्य है, हमने अपनी तरफ़ से आर्थिक मदद की है. साथ ही हमारी वकीलों की टीम इस मामले को अदालत में लड़ेगी.
दिल्ली सरकार से अपील है कि मॉब लिंचिंग में मारे गए ईसार के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दे. आपको बता दें कि 26 सितंबर को चोरी के शक में ईसार की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी. ईसार कि पिटाई का वीडियो भी सामने आया था. वीडियो में दिख रहा है कि उसे पोल से बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई की गई. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित सात आरोपियों को पकड़ा है जिसकी पहचान कमल, मनोज,यूनुस,किशन, पप्पू,लक्की के जबकि नाबालिग आरोपी की उम्र 17 साल हैं.
ये भी पढ़ें: गोदाम में चोरी के मकसद से गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Lynching in Delhi: प्रसाद उठाकर खाने पर लोगों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, खंभे से बांधकर की पिटाई