ETV Bharat / state

'बीजेपी-AAP दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं' - delhi assembly election

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टीयों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच बाबरपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने आरोप लगाया है कि आप पार्टी और बीजेपी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं हैं.

Congress leader targeted bjp and aap and said they only lie
कांग्रेस नेता का बीजेपी और आप पर निशाना
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही हर पार्टी चुनावी मैदान में कूद गई है. इसी तरह बाबरपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने आरोप लगाया कि आप पार्टी और बीजेपी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं हैं. आप और भाजपा एक ही थाली के चट्टेबट्टे हैं. जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस सरकारों के हर जन विरोधी फैसले का विरोध करने के लिए हमेशा जनता के साथ मुस्तैदी से खड़ी है.

कांग्रेस नेता का बीजेपी और आप पर निशाना

शीला दीक्षित के काम के बस हुई मरम्मत
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है. बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश जैन ने ईटीवी भारत से एक खास मुलाकात में कहा कि आज भाजपा और आम आदमी पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है. आप के लोग कहते थे कि दिल्ली में पांच सौ कॉलेज, स्कूल और यूनिवर्सिटी बनवाएंगे, लेकिन इन्होंने एक बिल्डिंग भी नहीं बनवाई. दिल्ली में जो कुछ कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बनवा गई, दिल्ली की सरकार ने उसमें ज्यादा से ज्यादा मरम्मत कराने का काम ही किया है.

अत्याचार सहन नहीं, हर जन विरोधी फैसले के खिलाफ
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र की जन विरोधी नीति हो या फिर दिल्ली सरकार की, कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है. कांग्रेस चुनाव के लिए और राजनीति के लिए कोई भी कम नहीं करती है. जो भी जन विरोधी नीति लाएगा, कांग्रेस हमेशा उसका विरोध करेगी. कांग्रेस ने न कभी अत्याचार सहन किया है और न कभी करेगी.

कांग्रेसी नेताओं का विरोध करना आप की आदत
सीलमपुर से पूर्व विधायक मतीन अहमद पर सीएए-एनआरसी का विरोध करने पर केस दर्ज किए जाने के सवाल पर कैलाश जैन ने कहा कि AAP पार्टी के नेताओं की आदत है कांग्रेस के नेताओं का विरोध करना. उन्होंने सीलमपुर विधायक हाजी इशराक खान का नाम लिए बगैर कहा कि इसके पीछे आप विधायक के इशारे पर यह केस दर्ज किया गया था.

झूठ का पुलिंदा हैं AAP पार्टी के सारे वादे
कैलाश जैन ने कहा कि आप पार्टी के सारे वादे दरअसल झूठ का पुलिंदा हैं. चुनाव देख इन्हें वाई-फाई की याद आने लगती है. पानी की याद आती है, जबकि इन्होंने तो यह अपने घोषणापत्र में शामिल किया था. फिर आखिर इन्हें चुनाव के समय क्या जरूरत आन पड़ी. मौहल्ला क्लिनिक के हाल किसी से छुपे नहीं हैं, वहां न तो डॉक्टर हैं और न ही कोई सुविधा लोगों के लिए मुहैया कराई जा रही. रात में इन मौहल्ला क्लिनिक में शराबी बैठे जरूर मिल जाते हैं.

प्रचार में उड़ाया जनता का पैसा
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा इन्होंने कोई काम किया हो या न किया हो दिल्ली की जनता का मोटा पैसा यह जरूर अपने एडवर्टाइज पर खर्च कर रहे हैं. शायद ही कोई पोल, मौहल्ला क्लिनिक, चौक ऐसा बचा हो जहां इन्होंने अपने विज्ञापन नहीं लगाए.

AAP ने नहीं किया सीलिंग का विरोध
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर कैलाश जैन ने कहा कि निगम में भाजपा सत्ता में हैं, उसके बावजूद भी आप ने कभी इसका विरोध नहीं किया. कभी आप के नेताओं को सीलिंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते नहीं देखा. आप से तो विपक्ष का काम भी नहीं हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों में सांठगांठ हैं, दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. असल मे जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना-देना नहीं है.

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही हर पार्टी चुनावी मैदान में कूद गई है. इसी तरह बाबरपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने आरोप लगाया कि आप पार्टी और बीजेपी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं हैं. आप और भाजपा एक ही थाली के चट्टेबट्टे हैं. जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस सरकारों के हर जन विरोधी फैसले का विरोध करने के लिए हमेशा जनता के साथ मुस्तैदी से खड़ी है.

कांग्रेस नेता का बीजेपी और आप पर निशाना

शीला दीक्षित के काम के बस हुई मरम्मत
उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है. बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश जैन ने ईटीवी भारत से एक खास मुलाकात में कहा कि आज भाजपा और आम आदमी पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है. आप के लोग कहते थे कि दिल्ली में पांच सौ कॉलेज, स्कूल और यूनिवर्सिटी बनवाएंगे, लेकिन इन्होंने एक बिल्डिंग भी नहीं बनवाई. दिल्ली में जो कुछ कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बनवा गई, दिल्ली की सरकार ने उसमें ज्यादा से ज्यादा मरम्मत कराने का काम ही किया है.

अत्याचार सहन नहीं, हर जन विरोधी फैसले के खिलाफ
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र की जन विरोधी नीति हो या फिर दिल्ली सरकार की, कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है. कांग्रेस चुनाव के लिए और राजनीति के लिए कोई भी कम नहीं करती है. जो भी जन विरोधी नीति लाएगा, कांग्रेस हमेशा उसका विरोध करेगी. कांग्रेस ने न कभी अत्याचार सहन किया है और न कभी करेगी.

कांग्रेसी नेताओं का विरोध करना आप की आदत
सीलमपुर से पूर्व विधायक मतीन अहमद पर सीएए-एनआरसी का विरोध करने पर केस दर्ज किए जाने के सवाल पर कैलाश जैन ने कहा कि AAP पार्टी के नेताओं की आदत है कांग्रेस के नेताओं का विरोध करना. उन्होंने सीलमपुर विधायक हाजी इशराक खान का नाम लिए बगैर कहा कि इसके पीछे आप विधायक के इशारे पर यह केस दर्ज किया गया था.

झूठ का पुलिंदा हैं AAP पार्टी के सारे वादे
कैलाश जैन ने कहा कि आप पार्टी के सारे वादे दरअसल झूठ का पुलिंदा हैं. चुनाव देख इन्हें वाई-फाई की याद आने लगती है. पानी की याद आती है, जबकि इन्होंने तो यह अपने घोषणापत्र में शामिल किया था. फिर आखिर इन्हें चुनाव के समय क्या जरूरत आन पड़ी. मौहल्ला क्लिनिक के हाल किसी से छुपे नहीं हैं, वहां न तो डॉक्टर हैं और न ही कोई सुविधा लोगों के लिए मुहैया कराई जा रही. रात में इन मौहल्ला क्लिनिक में शराबी बैठे जरूर मिल जाते हैं.

प्रचार में उड़ाया जनता का पैसा
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा इन्होंने कोई काम किया हो या न किया हो दिल्ली की जनता का मोटा पैसा यह जरूर अपने एडवर्टाइज पर खर्च कर रहे हैं. शायद ही कोई पोल, मौहल्ला क्लिनिक, चौक ऐसा बचा हो जहां इन्होंने अपने विज्ञापन नहीं लगाए.

AAP ने नहीं किया सीलिंग का विरोध
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर कैलाश जैन ने कहा कि निगम में भाजपा सत्ता में हैं, उसके बावजूद भी आप ने कभी इसका विरोध नहीं किया. कभी आप के नेताओं को सीलिंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते नहीं देखा. आप से तो विपक्ष का काम भी नहीं हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों में सांठगांठ हैं, दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. असल मे जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना-देना नहीं है.

Intro:दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही हर पार्टी चुनावी मैदान में कूद गई है, इसी तरह बाबरपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने आरोप लगाया कि AAP और BJP के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं हैं. आप और भाजपा एक ही थाली के चट्टेबट्टे हैं जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है.कांग्रेस सरकारों के हर जन विरोधी फैसले का विरोध करने के लिए हमेशा जनता के साथ मुस्तैदी से खड़ी है.


Body:उत्तर पूर्वी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है, बाबरपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश जैन ने ईटीवी भारत से एक खास मुलाकात में कहा कि आज भाजपा और आम आदमी पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है. आप के लोग कहते थे कि दिल्ली में पांच सौ कालेज,स्कूल और यूनिवर्सिटी बनवाएंगे, लेकिन इन्होंने एक बिल्डिंग भी नहीं बनवाई.दिल्ली में जो कुछ कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बनवा गई, दिल्ली की सरकार ने उसमें ज्यादा से ज्यादा मरम्मत कराने का काम ही किया है वह भी अपने वर्करों को खुश करने के लिए.

अत्याचार सहन नहीं, हर जन विरोधी फैसले के खिलाफ
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र की जन विरोधी नीति हो या फिर दिल्ली सरकार की, कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है. कांग्रेस चुनाव के लिए और राजनीति के लिए कोई भी कम नहीं करती है. जो भी जब जब कोई जन विरोधी नीति लाएगा, कांग्रेस हमेशा उसका विरोध करेगी. कांग्रेस ने न कभी अत्याचार सहन किया है और न कभी करेगी.

कांग्रेसी नेताओं का विरोध करना आप की आदत
सीलमपुर से पूर्व विधायक मतीन अहमद पर CAA NRC का विरोध करने पर केस दर्ज किए जाने के सवाल पर कैलाश जैन ने कहा कि AAP पार्टी के नेताओं की आदत है कि कांग्रेस के नेताओं का विरोध करना.उन्होंने सीलमपुर एमएलए हाजी इशराक खान का नाम लिए बगैर कहा कि इसके पीछे आप एमएलए के इशारे पर यह केस दर्ज किया गया था.

झूठ का पुलिंदा हैं AAP पार्टी के सारे वादे
कैलाश जैन ने कहा कि आप पार्टी के सारे वादे दरअसल झूठ का पुलिंदा हैं, चुनाव करीब देख इन्हें वाई फाई की याद आने लगती है, पानी की याद आती है,जबकि इन्होंने तो यह अपने घोषणापत्र में शामिल किया था, फिर आखिर इन्हें चुनाव के समय क्या जरूरत आन पड़ी.मौहल्ला क्लिनिक के हाल किसी से छुपे नहीं हैं, वहां न तो डॉक्टर हैं और न ही कोई सुविधा ही लोगों के लिए मुहैया कराई जा रही, हैं रात में इन मौहल्ला क्लिनिक में शराबी बैठे जरूर मिल जाते हैं.

एडवर्टाइज में उड़ाया जनता का पैसा
जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा इन्होंने कोई काम किया हो या न किया हो दिल्ली की जनता का मोटा पैसा यह जरूर अपने एडवर्टाइज पर खर्च कर रहे हैं. शायद ही कोई पोल, मौहल्ला क्लिनिक, चौक ऐसा बचा हो झह इन्होंने अपने विज्ञापन नहीं लगाए.

AAP ने कभी सीलिंग का विरोध नहीं किया,दोनों में सांठगांठ
दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर कैलाश जैन ने कहा कि निगम में भाजपा सत्ता में हैं, उसके बावजूद भी आप ने कभी इसका विरोध नहीं किया. कभी आप के नेताओं को सीलिंग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते नहीं देखा. आप से तो विपक्ष का काम भी नहीं हो रहा है. ऐसा लगता है जैसे दोनों में सांठगांठ हैं, दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.असल मे जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है.





Conclusion:बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं, यह कोई समाज के लोग नहीं बल्कि सिर्फ राजनीति करते हैं.


बाबरपुर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कैलाश जैन के साथ ETV Bharat के संवाददाता ने विभिन्न मुद्दों और चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.