नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेसी उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद पहले ही राउंड से लगातार बढ़त बनाये हुए हैं और 8वें राउंड तक आते आते यह बढ़त 10 हजार तक चली गई.कांग्रेस पार्टी की इतनी बड़ी जीत होती देख कांग्रेसी खेमे में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
जिस ढंग से कांग्रेस ने चौहान बांगर सीट पर बढ़त के साथ जीत हासिल की, उससे लगता है कि कांग्रेस का अहम मुद्दा तब्लीगी जमात और दंगों में आम आदमी पार्टी की भूमिका फैक्टर ने यहां काम किया है . आम आदमी पार्टी को कहीं न कहीं इसका खामियाजा उपचुनाव में चौहान बांगर वार्ड सीट गंवाकर उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली MCD उपचुनाव: AAP की झोली में 4 सीट, CONG के हिस्से 1 सीट, बीजेपी की बड़ी हार
कांग्रेसी खेमे में लगातार सुबह से ही उत्साह का माहौल बना हुआ था, वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के आसपास नजर भी नहीं आए.