ETV Bharat / state

ऑटो-किराए को लेकर चालकों और यात्रियों के बीच हो रही झड़प, बढ़ा कंफ्यूजन - delhi transport department

परिवहन विभाग का दावा है कि दिल्ली में ये किराए 2-3 दिन में लागू हो जाएंगे. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. नए फैसले के तहत दिल्ली में ऑटो किराया 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा.

यात्रियों और ऑटो चालकों में बढ़ा कंफ्यूजन
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 11:17 AM IST

नई दिल्ली: परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बावजूद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पब्लिक नोटिस और रेट चार्ट के चलते दिल्ली में ऑटो किराया बढ़ोतरी लागू नहीं हो पाई है. इसी के वजह से अब ऑटो-चालकों और यात्रियों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गया है जो झड़प का कारण बन रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारी दलील दे रहे हैं कि काम तेजी पर हैं और 1-2 दिन में ये किराए लागू हो जाएंगे.

यात्रियों और ऑटो चालकों में बढ़ा कंफ्यूजन

ऑटो चालकों की परेशानी बढ़ी
परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को इसे लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी करना पड़ता है. इसी क्रम में नया रेट चार्ट और उसके बाद क्रमबद्ध तरीके से मीटरों में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू होती है. ऑटो चालकों का कहना है कि इस बार अभी तक ये प्रक्रिया नहीं हो पाई है, जो यहां कंफ्यूजन का कारण बन रही है. कुछ ऑटो चालकों ने बढ़ा हुआ किराया मांगना शुरू भी कर दिया है, लेकिन यात्री इसे देने को तैयार नहीं हैं.

confusion Increased passengers and auto drivers about auto fares in delhi
यात्रियों और ऑटो चालकों में हो रही बहस

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी का कहना है कि पिछली बार जब किराया बढ़ोतरी की गई थी, तब नोटिफिकेशन के साथ ही नया रेट चार्ट भी जारी किया गया था. ऐसे में किराए को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं था और रात 12:00 बजे के बाद से ही नए किराए लागू हो गए थे. हालांकि इस बार स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने इसे लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है और ना ही नए रेट दिए गए हैं. इससे परेशानी बढ़ गई है.

सवारियों ने पैसे देने से किया मना
नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों को लेकर आया एक ऑटो चालक कहता है कि उन्हें तो पता ही नहीं चल पा रहा कि किराया बढ़ोतरी हुई है या नहीं. अखबार और टीवी के माध्यम से पता चलने के बाद अपनी सवारियों को जब उन्होंने बढ़े रेट से किराया देने के लिए बोला तब उन्होंने भी ये कहकर मना कर दिया कि अभी लागू नहीं हुए हैं. रमेश कहते हैं कि उन्हें इसमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा. कोई कहता है बढ़ गए हैं कोई कहता है नहीं बढ़े हैं. वहीं रमेश के ही मित्र उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि मीटर में जब बढ़ेंगे सवारियां तो तभी से देंगी.

confusion Increased passengers and auto drivers about auto fares in delhi
ऑटो चालक ईटीवी भारत से बात करता हुआ


'2-3 दिन में लागू हो जाएगा नया किराया'
यात्रियों को भी यह कंफ्यूजन है कि किराया बढ़ा है या नहीं. एक तरफ ऑटो चालक पहले ही तय करके सवारिया लाते हैं, किराया बढ़ जाने की सूरत में उन्होंने अपने रेट भी तय कर लिए हैं. 50 रुपये वाली यात्रा कहीं 60 की हो गई है तो कोई 70 की जगह 90 लेने की कह रहा है. परिवहन विभाग का दावा है कि दिल्ली में ये किराए 2-3 दिन में लागू हो जाएंगे. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.

confusion Increased passengers and auto drivers about auto fares in delhi
ऑटो चालक ईटीवी भारत से बात करता हुआ

बता दें कि नए फैसले के तहत दिल्ली में ऑटो किराया 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा. मीटर डाउन पर भी पहले जहां 2 किलोमीटर के 20 रुपये थे वहां अब डेढ़ किलोमीटर के 25 रुपये हो जाएंगे. 2-3 दिन में इन किरायों का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा.

नई दिल्ली: परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बावजूद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पब्लिक नोटिस और रेट चार्ट के चलते दिल्ली में ऑटो किराया बढ़ोतरी लागू नहीं हो पाई है. इसी के वजह से अब ऑटो-चालकों और यात्रियों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गया है जो झड़प का कारण बन रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारी दलील दे रहे हैं कि काम तेजी पर हैं और 1-2 दिन में ये किराए लागू हो जाएंगे.

यात्रियों और ऑटो चालकों में बढ़ा कंफ्यूजन

ऑटो चालकों की परेशानी बढ़ी
परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को इसे लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी करना पड़ता है. इसी क्रम में नया रेट चार्ट और उसके बाद क्रमबद्ध तरीके से मीटरों में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू होती है. ऑटो चालकों का कहना है कि इस बार अभी तक ये प्रक्रिया नहीं हो पाई है, जो यहां कंफ्यूजन का कारण बन रही है. कुछ ऑटो चालकों ने बढ़ा हुआ किराया मांगना शुरू भी कर दिया है, लेकिन यात्री इसे देने को तैयार नहीं हैं.

confusion Increased passengers and auto drivers about auto fares in delhi
यात्रियों और ऑटो चालकों में हो रही बहस

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी का कहना है कि पिछली बार जब किराया बढ़ोतरी की गई थी, तब नोटिफिकेशन के साथ ही नया रेट चार्ट भी जारी किया गया था. ऐसे में किराए को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं था और रात 12:00 बजे के बाद से ही नए किराए लागू हो गए थे. हालांकि इस बार स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने इसे लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है और ना ही नए रेट दिए गए हैं. इससे परेशानी बढ़ गई है.

सवारियों ने पैसे देने से किया मना
नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों को लेकर आया एक ऑटो चालक कहता है कि उन्हें तो पता ही नहीं चल पा रहा कि किराया बढ़ोतरी हुई है या नहीं. अखबार और टीवी के माध्यम से पता चलने के बाद अपनी सवारियों को जब उन्होंने बढ़े रेट से किराया देने के लिए बोला तब उन्होंने भी ये कहकर मना कर दिया कि अभी लागू नहीं हुए हैं. रमेश कहते हैं कि उन्हें इसमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा. कोई कहता है बढ़ गए हैं कोई कहता है नहीं बढ़े हैं. वहीं रमेश के ही मित्र उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि मीटर में जब बढ़ेंगे सवारियां तो तभी से देंगी.

confusion Increased passengers and auto drivers about auto fares in delhi
ऑटो चालक ईटीवी भारत से बात करता हुआ


'2-3 दिन में लागू हो जाएगा नया किराया'
यात्रियों को भी यह कंफ्यूजन है कि किराया बढ़ा है या नहीं. एक तरफ ऑटो चालक पहले ही तय करके सवारिया लाते हैं, किराया बढ़ जाने की सूरत में उन्होंने अपने रेट भी तय कर लिए हैं. 50 रुपये वाली यात्रा कहीं 60 की हो गई है तो कोई 70 की जगह 90 लेने की कह रहा है. परिवहन विभाग का दावा है कि दिल्ली में ये किराए 2-3 दिन में लागू हो जाएंगे. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.

confusion Increased passengers and auto drivers about auto fares in delhi
ऑटो चालक ईटीवी भारत से बात करता हुआ

बता दें कि नए फैसले के तहत दिल्ली में ऑटो किराया 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा. मीटर डाउन पर भी पहले जहां 2 किलोमीटर के 20 रुपये थे वहां अब डेढ़ किलोमीटर के 25 रुपये हो जाएंगे. 2-3 दिन में इन किरायों का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा.

Intro:नई दिल्ली:
बीते दिन परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बावजूद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के पब्लिक नोटिस और रेट चार्ट के चलते दिल्ली में ऑटो किराया बढ़ोतरी लागू नहीं हो पाई है. इसी के वजह से अब ऑटो-चालकों और यात्रियों के के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गया है जो झड़प का कारण बन रहा है. परिवहन विभाग के अधिकारी दलील दी रहे हैं कि काम तेजी पर हैं और 1-2 दिन में ये किराए लागू हो जाएंगे.


Body:परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के बाद स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को इसे लेकर एक पब्लिक नोटिस जारी करना पड़ता है. इसी क्रम में नया रेत चार्ट और उसके बाद क्रमबद्ध तरीके से मीटरों में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरू होती है. ऑटो चालकों का कहना है कि इस बार अभी तक ये प्रक्रिया नहीं हो पाई है जो यहां कंफ्यूजन का कारण बन रही है. कुछ ऑटो चालकों ने बढ़ा हुआ किराया मांगना शुरू भी कर दिया है लेकिन यात्री इसे देने को तैयार नहीं हैं.

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महामंत्री राजेंद्र सोनी का कहना है कि पिछली बार जब किराया बढ़ोतरी की गई थी तब नोटिफिकेशन के साथ ही नया रेट चार्ट भी जारी किया गया था. ऐसे में किराए को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं था और रात 12:00 बजे के बाद भी नहीं कराई लागू हो गए थे. हालांकि अब की बार स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने इसको लेकर कोई नोटिस जारी नहीं किया है और ना ही नए रेट दिए गए हैं. इससे परेशानी बढ़ गई है.

नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों को लेकर आए एक ऑटो चालक कहते हैं कि उन्हें तो पता ही नहीं चल पा रहा कि किराया बढ़ोतरी हुई है या नहीं. अखबार और टीवी के माध्यम से पता चलने के बाद अपनी सवारियों को जब उन्होंने बढ़े रेट से किराया देने के लिए बोला तब उन्होंने भी ये कहकर मना कर दिया कि अभी लागू नहीं हुए हैं. रमेश कहते हैं कि उन्हें इसमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा. कोई कहता है बढ़ गए हैं कोई कहता है नहीं बढ़े हैं. वहीं रमेश के ही मित्र उन्हें समझाते हुए कहते हैं कि मीटर में जब बढ़ेंगे सवारियां तो तभी से देंगी.

उधर यात्रियों को भी यह कंफ्यूजन है कि किराया बढ़ा है या नहीं. एक तरह ऑटो चालक पहले ही तय करके सवारिया लाते हैं, किराया बढ़ जाने की सूरत में उन्होंने अपने रेट भी तय कर लिए हैं. 50 रुपए वाली यात्रा कहीं 60 की हो गई है तो कोई 70 की जगह 90 लेने की कह रहा है. परिवहन विभाग का दावा है कि दिल्ली में ये किराए 2-3 दिन में लागू हो जाएंगे. इसके लिए काम शुरू हो चुका है.


Conclusion:बता दें कि नए फैसले के तहत दिल्ली में ऑटो किराया 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जाएगा. मीटर डाउन पर भी पहले जहां 2 किलोमीटर के 20 रुपये थे वहां अब डेढ़ किलोमीटर के 25 रुपये हो जाएंगे. 2-3 दिन में इन किरायों का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.