ETV Bharat / state

महरम नगरः मास्क नहीं लगाने वालों का काटा जा रहा चालान - CMO Gurudev Singh

दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है. उसके बावजूद भी अधिकतर लोगों पर इस अपील का असर नहीं हो रहा है. इसी बीच दिल्ली कैंट इलाके के मेहरम नगर में बिना मास्क लगाए घूमने वालों का चालान काटा गया.

invoice of people who roam without masks in mehram nagar
कोरोना चालान
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:40 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलकर सार्वजनिक स्थान पर घूमना और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लापरवाही बरतना लोगों को महंगा पड़ रहा है. बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के CMO गुरुदेव सिंह द्वारा चालान की कार्रवाई की गई.

दिल्ली कैंट इलाके के महरम नगर में पुलिस की मौजूदगी में बिना मास्क लगाए घूमने वालों का 500 रुपये का चालान काटा गया. इस दौरान डॉक्टर के असिस्टेंट और मेडिकल स्टोर मालिक का भी चालान काटा गया. एक व्यक्ति ने बताया कि अब मास्क लगाकर रखेंगे और दूसरों को भी सलाह देंगे.

मास्क नहीं लगाने वालों का काटा जा रहा चालान

छावनी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ. गुरुदेव ने बताया कि अनलॉक-3 में कैंट इलाके के लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद गांव मेहरम नगर का दौरा कर रहे हैं, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काट रहे हैं.

तीन लोगों का काटा चालान

इस दौरान इलाके में तीन लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसमें डॉक्टर के असिस्टेंट और एक मेडिकल मालिक भी शामिल हैं. डॉ. गुरुदेव ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं बार-बार कोविड-19 नियम का उल्लंघन करने वालों पर 188 आईपीसी धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलकर सार्वजनिक स्थान पर घूमना और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लापरवाही बरतना लोगों को महंगा पड़ रहा है. बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर दिल्ली छावनी हॉस्पिटल के CMO गुरुदेव सिंह द्वारा चालान की कार्रवाई की गई.

दिल्ली कैंट इलाके के महरम नगर में पुलिस की मौजूदगी में बिना मास्क लगाए घूमने वालों का 500 रुपये का चालान काटा गया. इस दौरान डॉक्टर के असिस्टेंट और मेडिकल स्टोर मालिक का भी चालान काटा गया. एक व्यक्ति ने बताया कि अब मास्क लगाकर रखेंगे और दूसरों को भी सलाह देंगे.

मास्क नहीं लगाने वालों का काटा जा रहा चालान

छावनी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ. गुरुदेव ने बताया कि अनलॉक-3 में कैंट इलाके के लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद गांव मेहरम नगर का दौरा कर रहे हैं, बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान काट रहे हैं.

तीन लोगों का काटा चालान

इस दौरान इलाके में तीन लोगों पर कार्रवाई की गई, जिसमें डॉक्टर के असिस्टेंट और एक मेडिकल मालिक भी शामिल हैं. डॉ. गुरुदेव ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं बार-बार कोविड-19 नियम का उल्लंघन करने वालों पर 188 आईपीसी धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.