नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के कंझावला इलाके में गुरुवार को क्लस्टर बस के कंडक्टर ने घेवर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. 27 साल के हरिदर्शन ने डिप्रेशन में आकर ये कदम उठाया. शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मौत का जिम्मेदार डिपो मैनेजर को बताया गया है.
घटना गुरुवार रात की है. कुछ राहगीरों ने पुलिस को घेवर रेलवे क्रॉसिंग पर एक शव पड़े होने की सूचना दी. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
DIMTS का कंडक्टर था हरि
हरि दर्शन, दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड का कंडक्टर था और परिवार सहित निहाल विहाल इलाके में रहता था. वो कंझावला डिपो पर तैनात था. हरिदर्शन ने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि डिपो मैनेजर सोनू शर्मा और डिप्टी मैनेजर सौरभ पांडे हरि को परेशान करते थे. बताया जा रहा है कि हरि ने कुछ गलती की थी जिसके लिए उसने माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.
दोनों आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार, गुरुवार करीब 11 बजे डिपो मैनेजर सोनू शर्मा और डिप्टी मैनेजर सौरभ पांडे ने हरिदर्शन को फटकार लगाई. जब वो कैबिन से बाहर निकला तो उसे रोते हुए देखा गया. सुसाइड करने से तुरंत पहले उसने एक नोट लिखा और अपने दोस्तों, सहयोगियों के साथ फेसबुक पर साझा किया. मौके से मिले पांच लाइन के सुसाइड नोट में हरि ने बताया है कि वो डिपो मैनेजर की वजह से परेशान है और इसलिए आत्महत्या का कदम उठा रहा है.
साथियों ने किया प्रदर्शन
जैसे ही हरि के सहयोगियों को इस घटना का पता चला, उन्होंने जमकर हंगामा किया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं.