ETV Bharat / state

CM Kejriwal wrote letter to Gehlot: सिविल डिफेंस वालंटियर्स को बस मार्शल बनाएगी दिल्ली सरकार, सीएम ने योजना तैयार करने का दिया आदेश - एलजी को भी प्रस्ताव भेजा

Civil Defense Volunteers Will Be Made Home Guards: दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वालंटियर्स को अब होमगार्ड के रूप में नियुक्त करेगी और उनसे बस मार्शल का काम लेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को होमगार्ड के रूप में तैनात करने को लेकर योजना तैयार करने का आदेश दिया है.

Civil Defense Volunteers Will Be Made Home Guards
सिविल डिफेंस वालेटियर्स को अब होमगार्ड बनाएगी सरकार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को अब होमगार्ड के रूप में नियुक्त करेगी और उनसे बस मार्शल का काम लेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को होमगार्ड के रूप में तैनात करने को लेकर योजना तैयार करने का आदेश दिया है. सीएम ने पत्र में कहा कि मैंने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड के रूप में नियुक्त करने का सुझाव देते हुए एलजी को भी प्रस्ताव भेजा है और मांग की है कि पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की नियुक्ति होने तक इन्हें बतौर बस मार्शल तैनात रखना चाहिए.

केजरीवाल ने वालंटियर्स की बताई उपयोगिताः सिविल डिफेंस वालंटियर्स की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने पत्र में लिखा है कि बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर्स बतौर बस मार्शल काम कर रहे हैं. इन वालंटियर्स ने बसों में सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का शानदार काम किया है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ इन्होंने जेबकतरों को पकड़ने समेत अन्य छोटे-मोटे अपराधों को रोकने में भी मदद की है. मैंने इन वालंटियर्स की ऐसी कई कहानियां सुनी हैं. कई महिला यात्रियों से भी बात की है. महिला यात्रियों ने मुझे बताया कि बस मार्शलों की मौजूदगी की वजह से उनको सफर के दौरान बहुत सुरक्षा का अहसास होता है.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि बस मार्शल के रूप में इनकी तैनाती जारी रखने को लेकर कानूनी आपत्ति जताई गई है. इसमें कहा गया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स को लगातार ड्यूटी पर नहीं सिर्फ किसी आपदा के दौरान ही लगाया जा सकता है. इसलिए ये सुझाव दिया गया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स की जगह इन्हें होमगार्ड के रूप में नियुक्त करके बसों में बतौर मार्शल तैनात किया जाए.

बस मार्शल का काम करने का अच्छा अनुभवः सीएम ने आगे लिखा है कि मैंने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड के रूप में नियुक्त करने का सुझाव देते हुए एलजी को भी अलग से प्रस्ताव भेजा है. इसमें मांग की गई है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स को बस मार्शल के रूप में तब तक तैनात रखा जाए. जब तक कि उनके स्थान पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की नियुक्ति नहीं हो जाती है.

महिला सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि बस मार्शलों को अचानक ड्यूटी से हटा दिया गया तो यह बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए सही नहीं होगा. चूंकि मौजूदा सिविल डिफेंस वालंटियर्स में से काफी लोग बसों में बतौर मार्शल ड्यूटी दे रहे हैं. इन लोगों के पास बस मार्शल के रूप में काम करने का अच्छा अनुभव है. इसलिए हमें इन वालेंटियर्स को बतौर होमगार्ड नियुक्त करके बस मार्शल के रूप में उनकी तैनाती जारी रखने की योजना तैयार करनी चाहिए. साथ ही इन सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की तैनाती तब तक जारी रखी जानी चाहिए, जब तक कि किसी के खिलाफ कोई विशेष शिकायत न मिले.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: AAP नेता संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ें :दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को अब होमगार्ड के रूप में नियुक्त करेगी और उनसे बस मार्शल का काम लेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के गृहमंत्री कैलाश गहलोत को पत्र लिखकर सिविल डिफेंस वालेंटियर्स को होमगार्ड के रूप में तैनात करने को लेकर योजना तैयार करने का आदेश दिया है. सीएम ने पत्र में कहा कि मैंने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड के रूप में नियुक्त करने का सुझाव देते हुए एलजी को भी प्रस्ताव भेजा है और मांग की है कि पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की नियुक्ति होने तक इन्हें बतौर बस मार्शल तैनात रखना चाहिए.

केजरीवाल ने वालंटियर्स की बताई उपयोगिताः सिविल डिफेंस वालंटियर्स की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने पत्र में लिखा है कि बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस वालंटियर्स बतौर बस मार्शल काम कर रहे हैं. इन वालंटियर्स ने बसों में सफर करने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने का शानदार काम किया है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ इन्होंने जेबकतरों को पकड़ने समेत अन्य छोटे-मोटे अपराधों को रोकने में भी मदद की है. मैंने इन वालंटियर्स की ऐसी कई कहानियां सुनी हैं. कई महिला यात्रियों से भी बात की है. महिला यात्रियों ने मुझे बताया कि बस मार्शलों की मौजूदगी की वजह से उनको सफर के दौरान बहुत सुरक्षा का अहसास होता है.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि बस मार्शल के रूप में इनकी तैनाती जारी रखने को लेकर कानूनी आपत्ति जताई गई है. इसमें कहा गया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स को लगातार ड्यूटी पर नहीं सिर्फ किसी आपदा के दौरान ही लगाया जा सकता है. इसलिए ये सुझाव दिया गया है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स की जगह इन्हें होमगार्ड के रूप में नियुक्त करके बसों में बतौर मार्शल तैनात किया जाए.

बस मार्शल का काम करने का अच्छा अनुभवः सीएम ने आगे लिखा है कि मैंने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को होमगार्ड के रूप में नियुक्त करने का सुझाव देते हुए एलजी को भी अलग से प्रस्ताव भेजा है. इसमें मांग की गई है कि सिविल डिफेंस वालंटियर्स को बस मार्शल के रूप में तब तक तैनात रखा जाए. जब तक कि उनके स्थान पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड की नियुक्ति नहीं हो जाती है.

महिला सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि बस मार्शलों को अचानक ड्यूटी से हटा दिया गया तो यह बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए सही नहीं होगा. चूंकि मौजूदा सिविल डिफेंस वालंटियर्स में से काफी लोग बसों में बतौर मार्शल ड्यूटी दे रहे हैं. इन लोगों के पास बस मार्शल के रूप में काम करने का अच्छा अनुभव है. इसलिए हमें इन वालेंटियर्स को बतौर होमगार्ड नियुक्त करके बस मार्शल के रूप में उनकी तैनाती जारी रखने की योजना तैयार करनी चाहिए. साथ ही इन सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की तैनाती तब तक जारी रखी जानी चाहिए, जब तक कि किसी के खिलाफ कोई विशेष शिकायत न मिले.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: AAP नेता संजय सिंह को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिन की न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ें :दिल्ली नगर निगम की बैठक हुई स्थगित, विपक्ष ने कहा- एजेंडा तय नहीं कर पा रही आप सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.