नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से एक मवेशी की जान आफत में पड़ गई. गनीमत रही कि मवेशी को घंटों मशक्कत करने के बाद बचा लिया गया.
3 घंटे बाद बची जान
मवेशी को निकालने के लिए मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की टीम करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मवेशी को गड्ढे से निकाल पाई.
'सुरक्षा का नहीं कोई ध्यान'
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला बनाने का काम बहुत धीमा चल रहा है और किसी भी तरह से सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है.