ETV Bharat / state

वैक्सीन उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई केंद्र सरकार: गोपाल राय - दिल्ली कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

कोरोना पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार अपने स्तर से हर तरह की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले अंबेडकर कॉलेज में बनाए गए 100 बेड वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिशों से ही लगातार कोविड के मामलों में कमी आ रही है.

Cabinet Minister of Delhi Government Gopal Rai inaugurates  Covid Care Center
कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले अंबेडकर कॉलेज में 100 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर की शुरुआत शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने की. कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही गोपाल राय ने सेंटर का जायजा लिया. वहां मौजूद अधिकरियों और डॉक्टरों से बातचीत करते हुए यहां आने वाले लोगों के लिए मुहैया कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जाना.

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अंबेडकर कॉलेज में कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया


दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यमुना विहार स्थित अंबेडकर काॅलेज में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर का उद्घाटन किया. गोपाल राय ने कहा कि जीटीबी अस्पताल से अटैच इस सेंटर में 50 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं, जबकि 50 बेड सामान्य हैं. कोई भी कोरोना मरीज हेल्पलाइन नंबर 9717490962 पर काॅल कर डाॅक्टर की सलाह के बाद सेंटर में भर्ती हो सकता है.

दिल्ली सरकार ने सेंटर में डाॅक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन कंसंटेटर समेत सभी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी है. घनी आबादी वाले इस इलाके में लोगों को आइसोलेट होने में दिक्कत आ रही थी.लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर यह सेंटर खोला गया है.

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज बाबरपुर के यमुना विहार स्थित अंबेडकर काॅलेज में कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन के दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति में सुधार है और कोरोना संकट पहले से अब लगातार कम हो रहा है. फिर भी आज यहां एक कम्युनिटी कोविड-19 केयर सेंटर खोला गया है, जिसे दिल्ली सरकार और कुछ एनजीओ ने मिलकर शुरू किया है.यह 100 बेड का अस्पताल है, जिसमें 50 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है और 50 बेड सामान्य है.


गोपाल राय ने कहा कि हम लोगों के पास पूरे इलाके से लगातार यह मांग आ रही थी कि यहां पर छोटे-छोटे घर हैं. कोई कोराना संक्रमित पाया जाता है, तो उसके आइसोलेशन में काफी दिक्कत आती है.इस मांग को देखते हुए यहां यह सेंटर शुरू किया गया है.अगर किसी को घर पर आइसोलेट होने में दिक्कत है, तो उसे यहां आइसोलेट किया जाएगा.

अगर आइशोलेशन के दौरान ऑक्सीजन की दिक्कत होती है, तो यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था है और उसको ऑक्सीजन बेड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.इस अस्पताल को जीटीबी अस्पताल से अटैच किया गया है. अस्पताल के डाॅक्टर इस अस्पताल को मॉनिटर कर रहे हैं। अगर किसी को और कोई दिक्कत आती है, उसे जीटीबी में रेफर कर दिया जाएगा.
-गोपाल राय,दिल्ली के विकास मंत्री


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ समेत सभी सुविधाएं दिल्ली सरकार की तरफ से मुहैया कराई गई हैं. जबकि बेड, खाने और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था अलग-अलग एनजीओ और लोगों के सहयोग से की गई है.दिल्ली में कोरोना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को जरूरत पड़ रही है.इस सेंटर के खुलने से स्थानीय लोगों को आइसोलेट किया जा सकेगा और यहां के लोगों को आइसोलेशन में आ रही दिक्कत को दूर किया जा सकेगा.

ये भी पढे़ंः कहीं आंखों के रास्ते न दाखिल हो जाये कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए सरल और सुरक्षित उपाय

नार्थ ईस्ट दिल्ली का यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है. यहां छोटे-छोटे घरों में लोग रहते हैं. जिससे लोगों को दिक्कत हो रही थी.इसलिए लोगों की मांग थी कि ऐसा सेंटर बनाया जाए, जहां अगर हमारे घरों में आइसोलेट होने की जगह न हो, तो वहां पर आइसोलेशन की सुविधा मिल सके.


भगवान का शुक्र है कि दिल्ली के अंदर लगातार कोरोना के केस घट रहे हैं, लेकिन अभी भी लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यह सेंटर खोला गया है.इस सेंटर की पहले मंजूरी मिल गई थी और हम लोग पहले ही खोलना चाहते थे, लेकिन दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट गहराने की वजह से इसे नहीं खोल पाए थे.

-गोपाल राय,दिल्ली के विकास मंत्री

इस सेंटर के खुलने के बाद स्थानीय स्तर पर जो दिक्कत है, वह दूर हो सकेगी.अगर इस सेंटर में कोई भर्ती होना चाहता है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 9717490962 पर कॉल करेगा.यहां के डॉक्टर पहले उससे बातचीत करेंगे और फिर उसे आइसोलेशन में भर्ती होने की जरूरत होगी, तो उसे भर्ती किया जाएगा और अगर उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी, तो उसे ऑक्सीजन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी

केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई

गोपाल राय ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में वैक्सीन की कमी तो उजागर है. इस देश के लोगों को जो वैक्सीन मिलनी चाहिए, वह वैक्सीन बाहर भेज दी गई है. केंद्र सरकार के कहने पर यह वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं. केंद्र सरकार ने कहा था कि एक मई से वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढे़ंः राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली कांग्रेस ने शुरू किया सेवा सप्ताह अभियान

मुझे लगता है कि केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. हम इतना ही कह सकते हैं कि जल्द से जल्द इस व्यवस्था को बदला जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके और लोगों को भविष्य के खतरे से बचाया जा सके. दिल्ली को तो वैक्सीन चाहिए.हमने तो सेंटर ही इसलिए खोला है कि वैक्सीन लगाई जा सके, लेकिन अगर दिल्ली सरकार को वैक्सीन नहीं मिलती है, तो हम इसके लिए सिर्फ अनुरोध ही कर सकते हैं

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले अंबेडकर कॉलेज में 100 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर की शुरुआत शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने की. कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही गोपाल राय ने सेंटर का जायजा लिया. वहां मौजूद अधिकरियों और डॉक्टरों से बातचीत करते हुए यहां आने वाले लोगों के लिए मुहैया कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जाना.

कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अंबेडकर कॉलेज में कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया


दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को यमुना विहार स्थित अंबेडकर काॅलेज में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर का उद्घाटन किया. गोपाल राय ने कहा कि जीटीबी अस्पताल से अटैच इस सेंटर में 50 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं, जबकि 50 बेड सामान्य हैं. कोई भी कोरोना मरीज हेल्पलाइन नंबर 9717490962 पर काॅल कर डाॅक्टर की सलाह के बाद सेंटर में भर्ती हो सकता है.

दिल्ली सरकार ने सेंटर में डाॅक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन कंसंटेटर समेत सभी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी है. घनी आबादी वाले इस इलाके में लोगों को आइसोलेट होने में दिक्कत आ रही थी.लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर यह सेंटर खोला गया है.

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने आज बाबरपुर के यमुना विहार स्थित अंबेडकर काॅलेज में कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन के दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर कोरोना की स्थिति में सुधार है और कोरोना संकट पहले से अब लगातार कम हो रहा है. फिर भी आज यहां एक कम्युनिटी कोविड-19 केयर सेंटर खोला गया है, जिसे दिल्ली सरकार और कुछ एनजीओ ने मिलकर शुरू किया है.यह 100 बेड का अस्पताल है, जिसमें 50 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था है और 50 बेड सामान्य है.


गोपाल राय ने कहा कि हम लोगों के पास पूरे इलाके से लगातार यह मांग आ रही थी कि यहां पर छोटे-छोटे घर हैं. कोई कोराना संक्रमित पाया जाता है, तो उसके आइसोलेशन में काफी दिक्कत आती है.इस मांग को देखते हुए यहां यह सेंटर शुरू किया गया है.अगर किसी को घर पर आइसोलेट होने में दिक्कत है, तो उसे यहां आइसोलेट किया जाएगा.

अगर आइशोलेशन के दौरान ऑक्सीजन की दिक्कत होती है, तो यहां ऑक्सीजन की व्यवस्था है और उसको ऑक्सीजन बेड पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.इस अस्पताल को जीटीबी अस्पताल से अटैच किया गया है. अस्पताल के डाॅक्टर इस अस्पताल को मॉनिटर कर रहे हैं। अगर किसी को और कोई दिक्कत आती है, उसे जीटीबी में रेफर कर दिया जाएगा.
-गोपाल राय,दिल्ली के विकास मंत्री


कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में डाॅक्टर और मेडिकल स्टाफ समेत सभी सुविधाएं दिल्ली सरकार की तरफ से मुहैया कराई गई हैं. जबकि बेड, खाने और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था अलग-अलग एनजीओ और लोगों के सहयोग से की गई है.दिल्ली में कोरोना संक्रमण में कमी आई है, लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को जरूरत पड़ रही है.इस सेंटर के खुलने से स्थानीय लोगों को आइसोलेट किया जा सकेगा और यहां के लोगों को आइसोलेशन में आ रही दिक्कत को दूर किया जा सकेगा.

ये भी पढे़ंः कहीं आंखों के रास्ते न दाखिल हो जाये कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए सरल और सुरक्षित उपाय

नार्थ ईस्ट दिल्ली का यह इलाका काफी घनी आबादी वाला है. यहां छोटे-छोटे घरों में लोग रहते हैं. जिससे लोगों को दिक्कत हो रही थी.इसलिए लोगों की मांग थी कि ऐसा सेंटर बनाया जाए, जहां अगर हमारे घरों में आइसोलेट होने की जगह न हो, तो वहां पर आइसोलेशन की सुविधा मिल सके.


भगवान का शुक्र है कि दिल्ली के अंदर लगातार कोरोना के केस घट रहे हैं, लेकिन अभी भी लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यह सेंटर खोला गया है.इस सेंटर की पहले मंजूरी मिल गई थी और हम लोग पहले ही खोलना चाहते थे, लेकिन दिल्ली में ऑक्सीजन का संकट गहराने की वजह से इसे नहीं खोल पाए थे.

-गोपाल राय,दिल्ली के विकास मंत्री

इस सेंटर के खुलने के बाद स्थानीय स्तर पर जो दिक्कत है, वह दूर हो सकेगी.अगर इस सेंटर में कोई भर्ती होना चाहता है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 9717490962 पर कॉल करेगा.यहां के डॉक्टर पहले उससे बातचीत करेंगे और फिर उसे आइसोलेशन में भर्ती होने की जरूरत होगी, तो उसे भर्ती किया जाएगा और अगर उसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी, तो उसे ऑक्सीजन दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:- आरबीआई अपने सरप्लस से ₹ 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को देगी

केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने में विफल साबित हुई

गोपाल राय ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में वैक्सीन की कमी तो उजागर है. इस देश के लोगों को जो वैक्सीन मिलनी चाहिए, वह वैक्सीन बाहर भेज दी गई है. केंद्र सरकार के कहने पर यह वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं. केंद्र सरकार ने कहा था कि एक मई से वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे.

ये भी पढे़ंः राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली कांग्रेस ने शुरू किया सेवा सप्ताह अभियान

मुझे लगता है कि केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. हम इतना ही कह सकते हैं कि जल्द से जल्द इस व्यवस्था को बदला जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके और लोगों को भविष्य के खतरे से बचाया जा सके. दिल्ली को तो वैक्सीन चाहिए.हमने तो सेंटर ही इसलिए खोला है कि वैक्सीन लगाई जा सके, लेकिन अगर दिल्ली सरकार को वैक्सीन नहीं मिलती है, तो हम इसके लिए सिर्फ अनुरोध ही कर सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.