ETV Bharat / state

3 महीने से सैलरी न मिलने से बस ड्राइवर और कंडक्टरों ने किया प्रदर्शन - arvind kejriwal

लॉकडाउन और कोरोना के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे ड्राइवरों और कंडक्टरों को सैलरी नहीं मिली है. ऐसे में दिल्ली के सीमापुरी क्लस्टर बस डिपो पर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्होंने दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

bus drivers and conductors protested at seemapuri bus depo
सैलरी न मिलने से बस ड्राइवरों और कंडक्टरों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन रोका गया था. ऐसे में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. इसी बीच 3 महीने से सैलरी न मिलने के कारण दिल्ली के सीमापुरी क्लस्टर बस डिपो के ड्राइवर और कंडक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

3 महीने से सैलरी न मिलने से बस ड्राइवरों और कंडक्टरों ने किया प्रदर्शन

उनका आरोप है कि ठेकेदारों ने उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया है. साथ ही वे दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

दिल्ली के क्लस्टर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर ने जो कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाई हैं, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. लेकिन इनके लिए अब 3 महीने से सैलरी न मिलने से अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.

पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी कलस्टर बस डिपो पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर ये ड्राइवर व कंडक्टर कार्यरत हैं. इनका कहना हैं कि कोरोना काल में 24 घंटे नौकरी कर इन लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, लेकिन दिल्ली सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसके चलते अपनी सैलरी लेने के लिए हमें मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.



वही ड्राइवर और कंडक्टर का यह भी कहना था कि अगर इसी तरीके से ठेकेदार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करते रहेंगे तो हम लोगों के घर कैसे चलेंगे. हम लोगों को मजबूरन अपनी सैलरी लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा और धरने प्रदर्शन करना पड़ेगा.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान बसों का संचालन रोका गया था. ऐसे में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है. इसी बीच 3 महीने से सैलरी न मिलने के कारण दिल्ली के सीमापुरी क्लस्टर बस डिपो के ड्राइवर और कंडक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.

3 महीने से सैलरी न मिलने से बस ड्राइवरों और कंडक्टरों ने किया प्रदर्शन

उनका आरोप है कि ठेकेदारों ने उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया है. साथ ही वे दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. साथ ही कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन जारी रहेगा.

दिल्ली के क्लस्टर बसों के ड्राइवर और कंडक्टर ने जो कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाई हैं, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं. लेकिन इनके लिए अब 3 महीने से सैलरी न मिलने से अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.

पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी कलस्टर बस डिपो पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर ये ड्राइवर व कंडक्टर कार्यरत हैं. इनका कहना हैं कि कोरोना काल में 24 घंटे नौकरी कर इन लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, लेकिन दिल्ली सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसके चलते अपनी सैलरी लेने के लिए हमें मजबूरन धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.



वही ड्राइवर और कंडक्टर का यह भी कहना था कि अगर इसी तरीके से ठेकेदार हमारे साथ सौतेला व्यवहार करते रहेंगे तो हम लोगों के घर कैसे चलेंगे. हम लोगों को मजबूरन अपनी सैलरी लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा और धरने प्रदर्शन करना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.