नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके में बस और ऑटो (bus and auto collision in Delhi) की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक व सवारी को चोट लग गई. ऑटो ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइंस में रविवार को पुलिस को बस और ऑटो में टक्कर होने की सूचना मिली. सिविल लाइन थाना पुलिस तीस हजारी कोर्ट के पास मौके पर पहुंची. डीटीसी ग्रीन लोफ्लोर बस और एक ऑटो की टक्कर से ऑटो ड्राइवर और सवारी को चोट आई थी. घटना में घायल ऑटो ड्राइवर ओर सवारी को सेंट स्टीफेंस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है.
पुलिस को पड़ताल में पता चला कि डीटीसी बस रूट नंबर 721 बाराफ खाना चौक की तरफ से आ रही थी, जो आईएसबीटी की तरफ से आ रहे एक ऑटो से टकरा गई. घटना तीस हजारी अदालत के मुख्य गेट के पास हुई. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ पर पता चला कि डीटीसी बस चालक को दौरा पड़ा, जिससे वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका और हादसा हो गया. घायल ऑटो चालक का नाम मामचंद (49) है. उसको मामूली सी चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा
पुलिस ने यात्री के बयान पर आईपीसी की धारा 279/337/ 304ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बस ड्राइवर राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप