नई दिल्ली: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई के जन्म दिवस के मौके पर समाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से उस्मानपुर स्थित नादिया पार्क इलाके में जरुरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया. संस्था के प्रधान सतीश अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान करीब डेढ़ सौ कंबल गरीब महिला पुरुषों को वितरित किए गए हैं.
अटलजी की जयंती पर बांटे गए कंबल
उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले उस्मानपुर नादिया पार्क धर्मशाला में समाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई के जन्मदिन के मौके पर कंबल और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हेल्पिंग हैंड ट्रस्ट के संरक्षक केके अग्रवाल ने कहा कि भारत ही नहीं विदेशों में भी अटल बिहारी वाजपई को बहुत मानते हैं. संस्था के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने बताया कि लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए गरीबों को कंबल बांटे गए हैं.
लॉकडाउन में गरीबों को खिलाया था भोजन
सतीश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट ने लॉकडाउन में भी गरीब और जरूरतमंद लोगों को कराया था. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक गर्ग, सुभाष अग्रवाल, विक्की गर्ग, योगेश गुप्ता, गौरव गर्ग, ज्योति फुलेरिया, गोपाल मित्तल, संदीप जैन, गोल्डी प्रधान समेत बहुत से ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य मौजूद रहे.