ETV Bharat / state

पांच साल में और धनवान हो गए मनोज तिवारी, जानिए कितनी बढ़ी संपत्ति - halafnama of manoj tiwari

पांच साल पहले जो मनोज तिवारी ने जो हलफनामा जमा कराया था, उसमें उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो 6 करोड़ 95 लाख 81 हजार 924 थी. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो 12 करोड़ 87 लाख थी लेकिन इन पांच सालों में मनोज तिवारी की चल और अचल दोनों सम्पत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

पांच साल में और धनवान हो गए मनोज तिवारी
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नॉर्थ ईस्ट से लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी पिछले 5 सालों में पहले से ज्यादा धनवान हो गए हैं. जी हां! आपको बता दें कि उनके नामांकन के साथ लगाए जाने वाले हलफनामे में यह बात सामने आई है.

दरअसल पांच साल पहले जो मनोज तिवारी ने जो हलफनामा जमा कराया था, उसमें उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो 6 करोड़ 95 लाख 81 हजार 924 थी. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो 12 करोड़ 87 लाख थी लेकिन इन पांच सालों में मनोज तिवारी की चल और अचल दोनों सम्पत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

BJP MP Manoj Tiwari became richer in five years in Delhi
पांच साल में और धनवान हो गए मनोज तिवारी

यह है पांच साल बाद की सम्पत्ति
आपको बता दें कि सोमवार को जिला कार्यालय में जमा कराए गए हलफनामे में मनोज तिवारी की चल और अचल संपत्ति की बात की जाए तो इसमें काफी इजाफा हुआ है. जिसमें चल संपत्ति 8 करोड़ 51 लाख 61 हजार है. वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो यह भी बढ़कर 15 करोड़ 76 लाख 56 हजार हो गई है. हालांकि उन्होंने इसका पूरा ब्यौरा दिया है. वहीं उन पर मौजूदा हालात में एक करोड़ 36 लाख 18 हजार रुपये का कर्ज भी है.

BJP MP Manoj Tiwari became richer in five years in Delhi
पांच साल में और धनवान हो गए मनोज तिवारी

पांच लग्जरी कार अभी भी है
वहीं मनोज तिवारी के इस हलफनामे में यह बात भी सामने आई है कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का बेहद ही शौक है क्योंकि पांच साल पहले भी उनकी हलफनामे में पांच लग्जरी गाड़ियों का लेखा-जोखा शामिल था. जिनकी तब वेल्यू 91 लाख थी. वहीं इस बार की बात की जाए तो उनके पास पांच लग्जरी गाड़ियां अभी भी हैं. जिनमें ऑडी Q7, मर्सडीज़ बेंज, फॉर्च्यूनर, हौंडा सिटी और इनोवा शामिल है. हालांकि उनके हिसाब से अब इन गाड़ियों की वैल्यू पांच साल में कम होकर 54 लाख रुपये रह गई है.

नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नॉर्थ ईस्ट से लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी पिछले 5 सालों में पहले से ज्यादा धनवान हो गए हैं. जी हां! आपको बता दें कि उनके नामांकन के साथ लगाए जाने वाले हलफनामे में यह बात सामने आई है.

दरअसल पांच साल पहले जो मनोज तिवारी ने जो हलफनामा जमा कराया था, उसमें उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो 6 करोड़ 95 लाख 81 हजार 924 थी. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो 12 करोड़ 87 लाख थी लेकिन इन पांच सालों में मनोज तिवारी की चल और अचल दोनों सम्पत्ति में काफी इजाफा हुआ है.

BJP MP Manoj Tiwari became richer in five years in Delhi
पांच साल में और धनवान हो गए मनोज तिवारी

यह है पांच साल बाद की सम्पत्ति
आपको बता दें कि सोमवार को जिला कार्यालय में जमा कराए गए हलफनामे में मनोज तिवारी की चल और अचल संपत्ति की बात की जाए तो इसमें काफी इजाफा हुआ है. जिसमें चल संपत्ति 8 करोड़ 51 लाख 61 हजार है. वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो यह भी बढ़कर 15 करोड़ 76 लाख 56 हजार हो गई है. हालांकि उन्होंने इसका पूरा ब्यौरा दिया है. वहीं उन पर मौजूदा हालात में एक करोड़ 36 लाख 18 हजार रुपये का कर्ज भी है.

BJP MP Manoj Tiwari became richer in five years in Delhi
पांच साल में और धनवान हो गए मनोज तिवारी

पांच लग्जरी कार अभी भी है
वहीं मनोज तिवारी के इस हलफनामे में यह बात भी सामने आई है कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का बेहद ही शौक है क्योंकि पांच साल पहले भी उनकी हलफनामे में पांच लग्जरी गाड़ियों का लेखा-जोखा शामिल था. जिनकी तब वेल्यू 91 लाख थी. वहीं इस बार की बात की जाए तो उनके पास पांच लग्जरी गाड़ियां अभी भी हैं. जिनमें ऑडी Q7, मर्सडीज़ बेंज, फॉर्च्यूनर, हौंडा सिटी और इनोवा शामिल है. हालांकि उनके हिसाब से अब इन गाड़ियों की वैल्यू पांच साल में कम होकर 54 लाख रुपये रह गई है.

Intro:पांच साल में और करोड़पति हुए मनोज तिवारी, एक करोड़ का है कर्ज

नई दिल्ली: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नॉर्थ ईस्ट से लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी पिछले 5 सालों में पहले से ज्यादा अब और करोड़पति बन गए हैं. आपको बता दें कि उनके नामांकन के साथ लगाए जाने वाले हलफनामे में यह बात सामने आई है. पिछले पांच साल पहले जो हलफनामा उन्होंने जमा कराया था उसमें उनकी चल संपत्ति की बात की जाए तो 6 करोड़ 95 लाख 81 हजार 924 थी.वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो 12 करोड़ 87 लाख थी.लेकिन इन पांच सालों में मनोज तिवारी की चल और अचल दोनों सम्पत्ति में काफी इजाफा हुआ है.


Body:यह है पांच साल बाद की सम्पत्ति
आपको बता दें कि सोमवार को जिला कार्यालय में जमा कराए गए हलफनामे में मनोज तिवारी की चल और अचल संपत्ति की बात की जाए तो इसमें काफी इजाफा हुआ है. जिसमें चल संपत्ति 8 करोड़ 51 लाख 61 हजार है.वहीं अचल संपत्ति की बात की जाए तो यह भी बढ़कर 15 करोड़ 76 लाख 56 हजार हो गई है.इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजनीति में आने के बाद सपंत्ति किस तरह रेस पकड़ती है.हालांकि उन्होंने इसका पूरा ब्यौरा दिया है. वहीं उनपर मौजूदा हालात में एक करोड़ 36 लाख 18 हजार रुपये का कर्ज भी है.

पांच लग्जरी कार अभी भी है
वहीं मनोज तिवारी के इस हलफनामे में यह बात भी सामने आई है कि उन्हें लग्जरी गाड़ियों का बेहद ही शौक है.क्योंकि पांच साल पहले भी उनकी हलफनामे में पांच लग्जरी गाड़ियों का लेखा-जोखा शामिल था. जिनकी तब वेल्यू 91 लाख थी.वहीं इस बार की बात की जाए तो उनके पास पांच लग्जरी गाड़ियां अभी भी हैं. जिनमें ऑडीQ7, मर्सडीज़ बेंज, फॉर्च्यूनर, हौंडा सिटी और इनोवा शामिल है.हालांकि उनके हिसाब से अब इन गाड़ियों की वैल्यू पांच साल में कम होकर 54 लाख रुपये रह गई है.




Conclusion:फिलहाल जिस तरीके से मनोज तिवारी की चल और अचल संपत्ति में उसे 5 साल में इजाफा हुआ है वह बेहद ही चोकाने वाला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.