नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्याज के दिन प्रतिदिन बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. इसी आक्रोश को देखते हुए उत्तर बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने गोंडा विधानसभा में पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने किया प्रदर्शन
उत्तर पूर्वी जिलाध्यक्ष मनी बंसल के नेतृत्व में महिलाएं भजनपुरा चौक पर इकट्ठा हुईं जहां से गोंडा विधायक के निवास स्थान तक पैदल मार्च निकाला कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करती महिलाओं ने कहा कि हम दिल्ली की केजरीवाल सरकार से एक ही मांग करते हैं कि उनको सस्ते और कम दामों पर प्याज मुहैया कराई जाए. इसी मांग को लेकर महिलाओं ने अपना आक्रोश दिखाया.
'दिल्ली सरकार कराए सस्ते दामों पर प्याज उपलब्ध'
मनी बंसल ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार मोबाइल वैन से सस्ता प्याज मुहैया कराने के दावे कर रही. जबकि दिल्ली वाले सौ रुपये किलो तक महंगी प्याज खरीदने को मजबूर है. हमारी मांग है कि दिल्ली सरकार सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराए. पूनम चौहान ने भी कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार यह बताए कि आखिर कहां मिल रही है सस्ती प्याज.
अनीता जैन ने कहा कि केजरीवाल जी 28 रुपये किलो की प्याज है कहां के केजरीवाल अगर किचन की जरूरी चीज ही नहीं मुहैया करा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सभी महिलाओं का यही कहना था कि दिल्ली सरकार को सस्ती दरों पर प्याज मुहैया करवानी चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष मनी बंसल ने की यह पैदल मार्च थाना भजनपुरा से प्रारंभ होकर स्थानीय विधायक श्री दत्त शर्मा के कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की बहनों के साथ-साथ स्थानीय जनता भी शामिल हुई.