ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री ने दूर की किसानों की शंका, सरकार पूरी तरह अन्नदाताओं के साथ'

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:08 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित सीलमपुर विधानसभा के गौतमपुरी मंडल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रधानमंत्री के संबोधन को कार्यकर्ताओं ने एक बड़ी स्क्रीन पर लाइव सुना.

bjp leader said pm modi clarify farm bill
प्रधानमंत्री ने दूर की किसानों की शंका

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के संबोधन सुनने के लिए सीलमपुर विधानसभा के गौतमपुरी मंडल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां एक बड़ी स्क्रीन लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून को लेकर कहा कि सरकार हर हाल में किसानों की भलाई चाहती है और किसानों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तरह-तरह की कोशिश की जा रही है.

'प्रधानमंत्री ने दूर की किसानों की शंका'

कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ना केवल देश के किसानों के लिए चिंतित हैं, बल्कि उनकी भलाई के लिए कई योजनाएं भी ला रहे हैं. वहीं कुछ लोग किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों को शर्म करनी चाहिए कि वह लगातार किसानों को बरगला रहे हैं.

ईडीएमसी शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों के लिए कितने चिंतित हैं. वहीं आज प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार किसानों के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ेंः- PM के संबोधन को किसानों ने झूठ का पुलिंदा बताया, कहा- लड़ाई जारी रहेगी

इस मौके पर उत्तर पूर्वी जिला महामंत्री डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि अब जो लोग आंदोलन के नाम पर किसानों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं, उनको समझ जाना चाहिए. किसानों को भी समझ जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषकों के कितने बड़े हमदर्द हैं और लगातार उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रयत्नशील हैं.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के संबोधन सुनने के लिए सीलमपुर विधानसभा के गौतमपुरी मंडल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां एक बड़ी स्क्रीन लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून को लेकर कहा कि सरकार हर हाल में किसानों की भलाई चाहती है और किसानों की भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए तरह-तरह की कोशिश की जा रही है.

'प्रधानमंत्री ने दूर की किसानों की शंका'

कार्यक्रम के बाद भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ना केवल देश के किसानों के लिए चिंतित हैं, बल्कि उनकी भलाई के लिए कई योजनाएं भी ला रहे हैं. वहीं कुछ लोग किसानों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों को शर्म करनी चाहिए कि वह लगातार किसानों को बरगला रहे हैं.

ईडीएमसी शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन केके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों के लिए कितने चिंतित हैं. वहीं आज प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार किसानों के भविष्य को संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ेंः- PM के संबोधन को किसानों ने झूठ का पुलिंदा बताया, कहा- लड़ाई जारी रहेगी

इस मौके पर उत्तर पूर्वी जिला महामंत्री डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि अब जो लोग आंदोलन के नाम पर किसानों को सरकार के खिलाफ भड़का रहे हैं, उनको समझ जाना चाहिए. किसानों को भी समझ जाना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषकों के कितने बड़े हमदर्द हैं और लगातार उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रयत्नशील हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.