नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा के गौतमपुरी वार्ड की दीवारों पर स्थानीय निगम पार्षद केके अग्रवाल की गुमशुदगी के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल स्थानीय आप नेता एवं वार्ड प्रत्याशी रहे अनिल जैन (AAP leader Anil Jain) ने केके अग्रवाल को लेकर पोस्टर लगवाए हैं.
अनिल जैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल पहले केके अग्रवाल (Corporation Councilor KK Aggarwal ) को क्षेत्र की जनता ने पार्षद के रूप में चुना. शुरुआत में वह एक्टिव रहे. पिछले साल शाहदरा नॉर्थ जोन में चेयरमैन बनाए गए, जिसके बाद से वह निष्क्रिय हो गए हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि जनता को जब भी निगम पार्षद की जरूरत पड़ती है, वह मौजूद नहीं रहते, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः- केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को किया बर्बाद, दिल्ली सरकार का प्रशासन हुआ फेल
ये आरोप लगाए...
अनिल जैन मौजूदा समय में विधानसभा संगठन मंत्री भी हैं और गौतमपुरी वार्ड से निगम का चुनाव भी लड़ चुके हैं. आप नेता ने बताया कि क्षेत्र के बहुत से लोगों ने उनसे संपर्क किया और बताया कि बार-बार जाने के बाद भी निगम पार्षद केके अग्रवाल अपने दफ्तर में नहीं मिलते.
सफाई व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण है प्राथमिकता
आप नेता अनिल जैन ने बताया कि वार्ड में सफाई व्यवस्था और सौन्दर्यीकरण उनकी प्राथमिकता होगी. बता दें कि राजधानी दिल्ली में जैसे जैसे निगम चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक हलकों में भी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं.