नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शुमार शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में गुरुवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अपने बयानों और बिग बॉस हाउस में अपनी ऊटपटांग हरकतों की वजह से चर्चा में आए स्वामी ओम बीमारी की हालत में वहां पहुंच गए. बताया गया कि पिछले करीब एक महीने से उनका बुखार नहीं उतर रहा है. अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले स्वामी ओम का कोविड टेस्ट भी कराया गया है, लेकिन उसके बारे में प्रशासन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम करीब पौने छह बजे स्वामी ओम अपने एक ड्राइवर के साथ जग प्रवेश अस्पताल पहुंचे. हैरान करने वाली बात तो यह है कि नई दिल्ली इलाके में रहने वाले स्वामी ओम आसपास इतने सारे छोटे-बड़े अस्पतालों को छोड़कर यमुनापार के सरकारी अस्पताल में पहुंचे.
कोविड जांच के लिए लिये सैंपल
अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने सबसे पहले कोविड जांच के लिए उनका सैंपल लिया, लेकिन उसकी रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं पता चल सका. व्हीलचेयर पर अस्पताल पहुंचे बाबा को वैसे तो कोई पहचान नहीं पाया, लेकिन जैसे ही कुछ देर में यह बात साफ हुई कि वह कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस फेम स्वामी ओम है, तो अस्पताल प्रशासन भी हरकत में आ गया.
विवादों बने रहते है स्वामी ओम
गौरतलब है कि स्वामी ओम वही हैं जो ना सिर्फ अपने विवादस्पद बयानों के लिए बल्कि सलमान खान फेम बिग बॉस में भी अपनी ऊटपटांग हरकत की वजह से निकाले जा चुके हैं. स्वामी के एडमिट पेपर के मुताबिक उन्हें मेडिसिन विभाग के डॉ. शलभ दास की टीम ने चेक किया. साथ ही उन्हें चेस्ट में इंफेक्शन के संदेह में चेस्ट का एक्सरे कराने की भी सलाह दी.