नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपने रोड शो के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी मनोज तिवारी को नाचने गाने वाला बताया.
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिलीप पांडेय के लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार नाचने-गाने वाले को वोट मत दीजिए. अपना वोट दिलीप पांडेय को दीजिए जो नाच तो नहीं सकते पर आपके क्षेत्र के लिए काम जरूर करेंगे. इसलिए इस बार काम करने वाले को वोट देना नाचने वाले को नहीं.
-
इस बार किसी के नाम पर नहीं, काम पर वोट मिलेगा।
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वोट पड़ेगी झाड़ू पर - @ArvindKejriwal #DilipForParliament pic.twitter.com/6slrDLwxpx
">इस बार किसी के नाम पर नहीं, काम पर वोट मिलेगा।
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2019
वोट पड़ेगी झाड़ू पर - @ArvindKejriwal #DilipForParliament pic.twitter.com/6slrDLwxpxइस बार किसी के नाम पर नहीं, काम पर वोट मिलेगा।
— AAP (@AamAadmiParty) May 3, 2019
वोट पड़ेगी झाड़ू पर - @ArvindKejriwal #DilipForParliament pic.twitter.com/6slrDLwxpx
'पांडे जी को वोट दें'
उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी को आपने सांसद बनाया लेकिन आज तक वो आपके इलाके में नहीं आए. 5 साल में एक बार भी मनोज तिवारी ने शक्ल तक नहीं दिखाई. इसलिए ऐसे आदमी को सांसद बनाओ जो आपकी मुसीबत में आपके काम आए. मनोज तिवारी क्या करते हैं केवल घूम-घूम कर पूरे देश में अपना प्रोग्राम करते रहते हैं. इसलिए हमारे पांडे जी को वोट देना क्योंकि इनको नाचना नहीं आता काम करना आता है.