ETV Bharat / state

सीलमपुर: ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी ने किया हेल्थ कैंप का आयोजन - निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप

सीलमपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क में ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की सख्या में लोगों ने हेल्थ चेकअप करवाया.

अशफाक उल्ला खान पार्क में हेल्थ कैंप
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने सीलमपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क में निःशुल्क यूनानी मैडिकल कैंप का आयोजन किया. कैंप में डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा मदरसे के बच्चों और आम जनता को तिब्बी वरजिशें कराई गई जिसे स्थानीय लोगों ने बहुत पसंद किया.

अशफाक उल्ला खान पार्क में हेल्थ कैंप

कैंप में हेल्थ चेकअप करने के साथ-साथ कम्प्यूटर से उनकी आंखों की भी जांच की गई. इसके अलावा कैंप में आने वाले मरीजों को यूनानी दवाओं का भी फ्री वितरण किया गया. कैंप में करीब डेढ़ हजार मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.

उद्घाटन के समय इन सभी ने दर्ज की कराई उपस्थिति
हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल हक ने किया. जबकि कैंप में डॉ. मौहम्मद अरशद ग्यास, डॉ.अफरोज तालिब, डॉ. शकील अहमद, हकीम अताउर्रहमान अजमली, हकीम मुर्तजा देहलवी, डॉ. एजाज खान, डॉ.फिरोज़ मलिक, रियाज़ शम्सी, यूसुफ मलिक मौ. तौसीफ आदि ने भी अपना सहयोग दिया.

'महिलाएं अपनी सेहत को लेकर लापरवाह'
मौके पर प्रोफेसर अब्दुल हक ने कहा कि यकीनन इस तरह के कैंप लोगों के लिए कारगर साबित होते हैं. सरकार द्वारा उठाये गए कदम कहीं न कहीं लोगों के लिए नाकाफी होते हैं. ऐसे में इस तरह के कैंप में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा पाते हैं क्योंकि यह उनके घरों के आसपास ही होते हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सेहत के प्रति बेहद जिम्मेदार होने की जरूरत है. खासकर महिलाएं अपनी सेहत को लेकर कई बार लापरवाही बरतने लगती हैं, जो ठीक नहीं है.

नई दिल्ली: आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने सीलमपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क में निःशुल्क यूनानी मैडिकल कैंप का आयोजन किया. कैंप में डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा मदरसे के बच्चों और आम जनता को तिब्बी वरजिशें कराई गई जिसे स्थानीय लोगों ने बहुत पसंद किया.

अशफाक उल्ला खान पार्क में हेल्थ कैंप

कैंप में हेल्थ चेकअप करने के साथ-साथ कम्प्यूटर से उनकी आंखों की भी जांच की गई. इसके अलावा कैंप में आने वाले मरीजों को यूनानी दवाओं का भी फ्री वितरण किया गया. कैंप में करीब डेढ़ हजार मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.

उद्घाटन के समय इन सभी ने दर्ज की कराई उपस्थिति
हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल हक ने किया. जबकि कैंप में डॉ. मौहम्मद अरशद ग्यास, डॉ.अफरोज तालिब, डॉ. शकील अहमद, हकीम अताउर्रहमान अजमली, हकीम मुर्तजा देहलवी, डॉ. एजाज खान, डॉ.फिरोज़ मलिक, रियाज़ शम्सी, यूसुफ मलिक मौ. तौसीफ आदि ने भी अपना सहयोग दिया.

'महिलाएं अपनी सेहत को लेकर लापरवाह'
मौके पर प्रोफेसर अब्दुल हक ने कहा कि यकीनन इस तरह के कैंप लोगों के लिए कारगर साबित होते हैं. सरकार द्वारा उठाये गए कदम कहीं न कहीं लोगों के लिए नाकाफी होते हैं. ऐसे में इस तरह के कैंप में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा पाते हैं क्योंकि यह उनके घरों के आसपास ही होते हैं.

उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सेहत के प्रति बेहद जिम्मेदार होने की जरूरत है. खासकर महिलाएं अपनी सेहत को लेकर कई बार लापरवाही बरतने लगती हैं, जो ठीक नहीं है.

Intro:ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने एक निःशुल्क यूनानी मेडिकल कैंप का आयोजन शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क में किया,इस मौके पर जहां डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई वहीं आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच के साथ ही डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा मदरसे के बच्चों और स्थानीय लोगों को तिब्बी वरजिशें भी कराई गई.हेल्थ चेकअप कैंप में करीब डेढ़ हजार लोगों ने लब्ज उठाया वहीं डॉक्टरों ने लोगों से आह्वान किया कि अपने शरीर के प्रति सचेत रहे, और खाना खाने के साथ ही अपनी सेहत का भी ख्याल रखें क्योंकि तंदरुस्ती है हजार नियामत.


Body:आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने सीलमपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान पार्क में निःशुल्क यूनानी मैडिकल कैंप का आयोजन किया. कैंप में डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी द्वारा मदरसे के बच्चों और आम जनता को तिब्बी वरजिशें कराई गई, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बहुत पसंद किया.कैंप में मरीजों का हेल्थ चेकअप करने के साथ ही उनकी आंखों की जांच भी कम्प्यूटर मशीन द्वारा निःशुल्क की गई,इसके अलावा कैंप में आने वाले मरीजों को यूनानी दवाओं का भी फ्री वितरण किया गया. कैंप में करीब डेढ़ हजार महिला पुरुष मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी लिया.
हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल हक ने किया, जबकि कैंप में डॉ. मौहम्मद अरशद ग्यास,डॉ.अफरोज तालिब,डॉ. शकील अहमद,हकीम अताउर्रहमान अजमली,हकीम मुर्तजा देहलवी,डॉ. एजाज खान,डॉ.फिरोज़ मलिक, रियाज़ शम्सी,यूसुफ मलिक मौ. तौसीफ आदि ने भी अपना सहयोग दिया.
इस मौके पर कैंप के कंवीनर महासचिव डॉ.सयैद अहमद खान ने बताया कि कैंप में सुबह से ही मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था, कैंप में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को देखकर दवाएं लिखीं जो कैंप से ही मरीजों को निशुल्क मुहैया कराई गई, इसके अलावा शुगर और ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच के लिए आने वाले मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा रही. उन्होंने बताया कि मौसम के लिहाज से होने वाली बीमारियों से परेशान ज्यादा लोग कैंप में पहुंचे, जिसमे आंखों में जलन, सिर दर्द, बुखार, जुकाम आदि के मरीज बहुत थे, उन्होंने कहा कि मौजूदा पॉल्यूशन की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं, मास्क बांटे जाने से भी काफी लोगों को राहत मिली.
इस मौके पर प्रोफेसर अब्दुल हक ने कहा कि यकीनन इस तरह के कैंप लोगों के लिए कारगर साबित होते हैं, दरअसल सरकार द्वारा उठाये गए कदम कहीं न कहीं लोगों के लिए नाकाफी होते हैं, ऐसे में इस तरह के कैंप में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठा पाते हैं, क्योंकि यह उनके घरों के आसपास ही होते हैं.उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सेहत के प्रति बेहद जिम्मेदार होने की जरूरत है खासकर महिलाएं अपनी सेहत को लेकर कई बार लापरवाही बरतने लगती हैं जोकि ठीक नहीं. नियमित जांच पड़ताल करानी बेहद जरूरी है.
डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी ने कहा कि तिब्बी वर्जिश लोगों की सेहत के लिए बेहद मुफीद है, हम लोगों को न केवल वर्जिश कराते हैं बल्कि उन्हें सिखाते भी हैं ताकि वह आगे लोगों को वर्जिश कराकर सेहत्याब कर सकें.


Conclusion:मजदूर एकता पार्टी ने अपना प्रधान कार्यालय खोलने के साथ-साथ यह घोषणा भी कर दी आने वाले विधानसभा चुनाव में वह दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करेगी. इसके साथ ही यह भी ऐलान किया गया कि पार्टी न केवल वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी बल्कि स्वयं की सरकार बनाकर सभी विभागों के कर्मचारिय


बाईट 1
डॉ.सयैद अहमद खान
महासचिव,ऑल इंडिया तिब्बी कांग्रेस

बाईट 2
प्रो.अब्दुल हक
पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष,डीयू

बाईट 3
डॉ. शकील अहमद

बाईट 4
डॉ.बदरुल इस्लाम कैरानवी
चीफ, दर्बिक वरजिश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.