ETV Bharat / state

दिल्ली से चोरी कर बाइक्स यूपी में लगाते थे ठिकाने, AATS के हत्थे चढे़ 2 शातिर - बाइक चोर गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली से एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉडने ऐसे शातिर वाहन चोरों पकड़ा है जो बाइक और स्कूटी की चोरी कर इसे उत्तर प्रदेश मे बेच देते थे. आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है.

aats arrested bike thieves
दो बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोग चोरी की घटनाओं से परेशान हैं, कभी किसी की स्कूटी गायब हो जाती है तो कभी किसी की कार. ऐसे ही वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में इन दिनों एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड लगातार काम कर रही है. इस स्क्वॉड ने ऐसे ही शातिर चोरों पकड़ने में सफलता हासिल की है.

दो बाइक चोर गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि AATS को वाहन चोरी में शामिल आरोपियों के इलाके में आने की सूचना मिली थी, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के AATS इंचार्ज के नेतृत्व वाली टीम ने शाम के समय सीएनजी स्टेशन नंदनगरी के पास ट्रैप लगाया, तभी एक स्पलेंडर बाइक सवार दो युवकों की टीम ने रोक लिया. जांच करने पर युवक दोनों बाइक के दस्तावेज मुहैया नहीं करा सके. जिसके बाद दोनों को हिरासत मे ले लिया गया.

डीसीपी के मुताबिक पकड़े आरोपियों की पहचान नंदग्राम गाजियाबाद निवासी नवीन उर्फ नन्हे और प्रिंस गुप्ता के रूप में हुई. जांच करने पर पता लगा कि बाइक भजनपुरा इलाके से चोरी की गई थी.पूछताछ करने पर इन दोनों ने और भी कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली.

पढ़ें-Delhi budget session: बजट सत्र का तीसरा दिन शुरू, 1:30 बजे होगा CM का संबोधन

पुलिस टीम ने इन दोनों से हुई पूछताछ के आधार पर इनकी निशानदेही पर चोरी के चार और दोपहिया वाहन बरामद कर लिए हैं. इनसे मिले वाहनों में तीन होंडा स्पलेंडर बाइक एक एफ जेड मोटरसाईकिल और एक एक्टिवा स्कूटी शामिल हैं. दोनों ने ये गाड़ियां भजनपुरा, शाहदरा, नंदनगरी, सफदरजंग एंक्लेव और इंद्रापुरम से चोरी की थी. गाड़ियों को चुराकर ये दोनों यूपी के विभिन्न इलाकों में जाकर बेच देते थे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लोग चोरी की घटनाओं से परेशान हैं, कभी किसी की स्कूटी गायब हो जाती है तो कभी किसी की कार. ऐसे ही वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में इन दिनों एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड लगातार काम कर रही है. इस स्क्वॉड ने ऐसे ही शातिर चोरों पकड़ने में सफलता हासिल की है.

दो बाइक चोर गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि AATS को वाहन चोरी में शामिल आरोपियों के इलाके में आने की सूचना मिली थी, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के AATS इंचार्ज के नेतृत्व वाली टीम ने शाम के समय सीएनजी स्टेशन नंदनगरी के पास ट्रैप लगाया, तभी एक स्पलेंडर बाइक सवार दो युवकों की टीम ने रोक लिया. जांच करने पर युवक दोनों बाइक के दस्तावेज मुहैया नहीं करा सके. जिसके बाद दोनों को हिरासत मे ले लिया गया.

डीसीपी के मुताबिक पकड़े आरोपियों की पहचान नंदग्राम गाजियाबाद निवासी नवीन उर्फ नन्हे और प्रिंस गुप्ता के रूप में हुई. जांच करने पर पता लगा कि बाइक भजनपुरा इलाके से चोरी की गई थी.पूछताछ करने पर इन दोनों ने और भी कई वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली.

पढ़ें-Delhi budget session: बजट सत्र का तीसरा दिन शुरू, 1:30 बजे होगा CM का संबोधन

पुलिस टीम ने इन दोनों से हुई पूछताछ के आधार पर इनकी निशानदेही पर चोरी के चार और दोपहिया वाहन बरामद कर लिए हैं. इनसे मिले वाहनों में तीन होंडा स्पलेंडर बाइक एक एफ जेड मोटरसाईकिल और एक एक्टिवा स्कूटी शामिल हैं. दोनों ने ये गाड़ियां भजनपुरा, शाहदरा, नंदनगरी, सफदरजंग एंक्लेव और इंद्रापुरम से चोरी की थी. गाड़ियों को चुराकर ये दोनों यूपी के विभिन्न इलाकों में जाकर बेच देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.