नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं दिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी वार्ड स्तर पर बीजेपी का घोषणा पत्र जला कर प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने सीमापुरी वार्ड-34 में भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो जलाया.
सीमापुरी के वार्ड-34E की निगम पार्षद मोहिनी जीनवाल के नेतृत्व में D ब्लाक नई सीमापुरी पुलिस बूथ के पास भारतीय जनता पार्टी के मेनिफेस्टो की होली जलाई गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ और पूर्ण राज्य के समर्थन में नारे लगाए.
पहले सरकारों ने वादा नहीं निभाया
इस अवसर पर मोहिंनी जीनवाल ने कहा की 1993 से दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस की जितनी भी सरकारें आई है सबने हमेशा अपने मेनिफेस्टो में दिल्ली को पूर्ण राज्य देने का वादा किया लेकिन सरकार बनने के बाद किसी ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया.
आप दिलाएगी पूर्ण राज्य का दर्जा
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में सातो सांसद आम आदमी पार्टी से चुने जाएंगे तो अरविंद केजरीवाल और पार्टी के चयनित सांसदों के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि आप के द्वारा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा. मोहिनी ने कहा कि इसके बाद दिल्ली के विकास के लिए किसी के आगे गिड़गिड़ाने की आवश्यकता नहीं होगी.
ये आप कार्यकर्ता मौजूद रहे वहां
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष संजय निम, वार्ड अध्यक्ष विनय तिवारी, अजय झा, डॉ गुलशन, हाजी अकरम, शहादत खान, सरदार भगत सिंह, इकबाल मंसूरी, सन्दीप करोत, श्याम सिंह, सलीम, विनय कुमार, धनेश कुमार और सदानन्द मिश्रा के अलावा सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.